यूपी कोरोना केस : नोएडा-गाजियाबाद में मिले सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित, लखनऊ में भी बढ़े मामले

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 572 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 34 मरीज स्वस्थ हो गये हैं. यूपी में  इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 2,261 है. इनमें करीब 2100 लोग घरों में क्वारंटाइन में रहकर अपना इलाज करा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
यूपी के नोएडा गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा में तेजी से बढ़ रहे कोविड केस
नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश में भी कोरोना के मामले (UP Corona Cases Today) बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में यूपी में कोरोना के 572 नए मामले सामने आए हैं. इनमें सबसे ज्यादा मामले गाजियाबाद और नोएडा में मिले हैं. लखनऊ तीसरे नंबर पर है. दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच गौतम बुद्ध नगर और गाजियाबाद में बढ़ते कोविड केस को खतरे की घंटी माना जा रहा है. अपर मुख्‍य सचिव (स्‍वास्‍थ्‍य) अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को कहा कि राज्य में पिछले 24 घंटे में 572 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 34 मरीज स्वस्थ हो गये हैं. यूपी में  इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 2,261 है. इनमें करीब 2100 लोग घरों में क्वारंटाइन में रहकर अपना इलाज करा रहे हैं.

मुंबई में हर रोज 20 हजार केस आए तो लगेगा लॉकडाउन : NDTV से बोले BMC कमिश्नर

पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस से किसी की भी मौत नहीं हुई है. अस्पताल में जाने वाले मरीजों की संख्या भी कम है. अब तक यूपी में 16,87,930 व्यक्ति इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं. उत्तर प्रदेश में अब तक कुल 17,13,107 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं.स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में गाजियाबाद में 130, नोएडा में 101, लखनऊ में 86, मेरठ में 49 और आगरा में 33 संक्रमित पाए गए हैं. एक जनवरी को गाजियाबाद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 85, गौतमबुद्धनगर में 61, लखनऊ में 58, मेरठ में 48 थी.

सोमवार को जहां राज्य में 2,261 एक जनवरी को इलाज करा रहे मरीजों की संख्या सिर्फ 1,211 थी. कोरोना संक्रमण दर संक्रमण दर 0.4 प्रतिशत रही जो पिछले 15-20 दिनों में काफी तेजी से बढ़ी है. इलाज करा रहे मरीजों की संख्या दो हजार से अधिक हो गई है. अभी अस्पतालों में मरीजों के भर्ती होने की संख्या न्यूनतम है और घर पर ही उपचार से लोग ठीक हो रहे हैं.

यूपी में 1.47 लाख से अधिक कोरोना नमूनों की जांच की गई और अब तक 9.34 करोड़ से ज्यादा नमूनों की जांच की जा चुकी है.  यूपी में 20 करोड़ 36 लाख से अधिक कोविड वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है, इसमें 12 करोड़ 90 लाख लोगों ने टीके की पहली खुराक प्राप्त कर ली है.

Featured Video Of The Day
YouTuber Elvish Yadav: एल्विश यादव के घर पर फायरिंग, Gangster Himanshu Bhau ने ली जिम्मेदारी