UP कांग्रेस के नए अध्यक्ष ने राहुल को 'इंदिरा गांधी' की तरह बताया, विरोधियों को चुभ सकती है ये बात

उत्तर प्रदेश कांग्रेस इकाई के नवनियुक्त अध्यक्ष बृजलाल खाबरी (Brijlal Khabri) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की तारीफ करते हुए कहा, “राहुल का मतलब भारत और भारत का मतलब राहुल है.

विज्ञापन
Read Time: 22 mins
यूपी कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने कहा राहुल गांधी का मतलब भारत है.
नई दिल्ली:

कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के नवनियुक्त अध्यक्ष बृजलाल खाबरी (Brijlal Khabri) पार्टी की ‘भारत जोड़ो यात्रा'(Bharat jodo Yatra) को मिल रही प्रतिक्रिया से उत्साहित हैं. उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की तारीफ करते हुए कहा, “राहुल का मतलब भारत और भारत का मतलब राहुल है. राहुल देश और संविधान को ‘बचाने' के व्यापक मिशन पर निकले हैं.”शनिवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालने वाले खाबरी ने समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा से बातचीत में यह टिप्पणी की. उनकी टिप्पणी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष देव कांत बरुआ के प्रसिद्ध नारे ‘इंडिया इज इंदिरा, इंदिरा इज इंडिया (भारत इंदिरा है और इंदिरा भारत)' की याद दिलाती है, जिसका इस्तेमाल प्रतिद्वंद्वी दल अक्सर कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार की आलोचना करने के लिए करते हैं.

खाबरी ने यह भी कहा कि कांग्रेस ‘2024 के आम चुनावों में उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करने का लक्ष्य बना रही है.'उन्होंने कहा, “आज राहुल जी देश को बचाने के लिए कमर कस चुके हैं और लाखों लोग उनके साथ चल रहे हैं. मैं कह सकता हूं कि राहुल का मतलब भारत और भारत का मतलब राहुल है.” खाबरी ने इस सवाल को टाल दिया कि ‘भारत जोड़ो यात्रा' उत्तर प्रदेश जैसे राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण राज्य में सिर्फ एक जिले (बुलंदशहर) से क्यों गुजरने वाली है?उन्होंने कहा, “भारत एक जिला नहीं है और न ही यह एक राज्य है. यह राज्यों का एक संघ है. राहुल गांधी 13 राज्यों में पदयात्रा कर रहे हैं और उन्होंने एक बड़ा लक्ष्य तय कर रखा है.” प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी कहा कि राज्य में अपने प्रदर्शन में सुधार के लिए पार्टी की ‘योजना और रणनीति' जल्द धरातल पर दिखाई देगी.

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नजरें कांग्रेस के गढ़ रायबरेली पर टिकी होने के सवाल पर उन्होंने कहा, “भाजपा कितनी भी कोशिश कर ले, उसके प्रत्याशियों को रायबरेली और अमेठी में अपनी जमानत बचाने में मुश्किल होगी. हम वर्ष 2024 के आम चुनाव में उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटें जीतने का लक्ष्य बना रहे हैं.”हालांकि, जब खाबरी से पूछा गया कि क्या सोनिया और राहुल गांधी उत्तर प्रदेश से चुनाव लड़ेंगे तो उन्होंने कहा, “यह तो समय ही बताएगा है. वे वरिष्ठ नेता हैं, वे जहां चाहें, वहां से चुनाव लड़ सकते हैं.”

Advertisement

इस सवाल पर कि सोनिया गांधी के रायबरेली से चुनाव नहीं लड़ने की स्थिति में क्या कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा वहां से चुनाव लड़ सकती हैं, खाबरी ने कहा, “मैं हमेशा कहूंगा कि प्रियंका जी को आगे आना चाहिए (और चुनाव लड़ना चाहिए). अगर प्रियंका जी ऐसा करती हैं तो वह निश्चित रूप से जीतेंगी.” उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में किसी भी संभावित गठबंधन पर फैसला पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व करेगा. खाबरी ने भाजपा पर आरोप लगाया, “वर्तमान सरकार देश को बेचने और संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रही है. लोकतंत्र की हत्या हो रही है. इन तीनों को बचाने के लिए अगर राहुल गांधी जी ने पैदल मार्च किया है तो लोगों के पेट में दर्द क्यों हो रहा है?”

Advertisement

उन्होंने कहा, “भाजपा बौखला गई है, क्योंकि राहुल गांधी इस देश को एकजुट कर रहे हैं. अगर देश एकजुट हो गया तो भाजपा की ‘रोजी-रोटी' खत्म हो जाएगी.” राहुल गांधी को हाल ही में पाकिस्तान में ‘भारत जोड़ो यात्रा' करने का सुझाव देने वाले प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी पर पलटवार करते हुए खाबरी ने कहा, “भाजपा हमेशा हिंदू-मुस्लिम में विभाजन पैदा करने के लिए ऐसे बयान देती है. जैसे ही भारत को बांटने की भाजपा की साजिश का पर्दाफाश हुआ, राहुल गांधी ने भारत को एकजुट करने का काम शुरू किया.”

Advertisement
Featured Video Of The Day
Lucknow Breaking: बैंक से 30 लॉकरों को उड़ाने वाले गैंग के साथ एनकाउंटर | UP News