उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को विधानसभा चुनावों में भाजपा को बहुमत हासिल करने के एक दिन बाद लखनऊ के राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को अपना इस्तीफा सौंप दिया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर फूल भी चढ़ाए. वहीं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने योगी आदित्यनाथ को चुनाव जीतने पर बधाई दी. अपना इस्तीफा देने से पहले, आदित्यनाथ ने लखनऊ में पहले कार्यकाल की अंतिम कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता की.
Koo Appमा. राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी से आज राजभवन में भेंट कर उन्हें अपना त्यागपत्र सौंपा। जनसेवा के ध्येय के साथ भाजपा गठबन्धन पुनः सरकार का गठन करने जा रहा है। डबल इंजन की भाजपा सरकार बिना थके, बिना रुके, बिना डिगे प्रदेश का विकास करती रहेगी। जय हिंद-जय भारत!- Yogi Adityanath (@myogiadityanath) 11 Mar 2022
37 वर्षों में यह पहली बार है जब कोई पार्टी पूर्ण कार्यकाल पूरा करने के बाद उत्तर प्रदेश में सत्ता बरकरार रखने में सफल रही है. इससे पहले 1985 में नारायण दत्त तिवारी ने राज्य में लगातार दो बार जीत हासिल की थी.
गौरतलब है कि यूपी विधानसभा की 403 सीटों में से बीजेपी ने 273 में जीत हासिल की है. स्वयं सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर सदर सीट से जीत हासिल की है लेकिन उनके उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को हार का सामना करना पड़ा है. समाजवादी पार्टी में खाते में 125 सीटें आई हैं. इसके मायने यह कि बीजेपी ने सपा के दोगुने से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल की है.
इस बार चुनाव में सबसे बुरी हालत कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी की हुई है. प्रियंका गांधी वाड्रा की अगुवाई में चुनाव में उतरी कांग्रेस को केवल दो सीटें ही नसीब हुई हैं जबकि मायावती की बीएसपी को तो केवल एक ही सीट हासिल कर पाई है. अन्य के खाते में दो सीटें आई हैं.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)