UP Bypoll Results: यूपी में सपा के गढ़ रामपुर सीट पर बीजेपी का कब्जा, दूसरे किले पर भी जीत की ओर

UP Bypoll Results 2002 : तीन लोकसभा सीटों एवं सात विधानसभा (Azamgarh Rampur) सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद मतगणना जारी है. मगणना के लिए सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

UP Election Results : यूपी की रामपुर और आजमगढ़ सीट पर आने हैं नतीजे.

नई दिल्ली:

तीन लोकसभा सीटों एवं सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव (Lok Sabha Assembly Election Results) के बाद अभी भी कुछ सीटों पर मतगणना जारी है. इस उपचुनाव (Bypoll) में भी कई दिग्गजों का राजनीतिक भविष्य दांव पर है. यूपी के दो सीटों रामपुर (Rampur) और आजमगढ़ (AzamGarh) पर भी उपचुनाव हुआ था. आज काउंटिंग के बाद जारी चुनाव परिणाम में रामपुर सीट पर बीजेपी ने कब्जा जमा लिया है. वहीं आजमगढ़ सीट से बीजेपी (BJP) उम्मीदवार दिनेश लाल यादव निरहुआ अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से 11 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. 

बता दें कि दोनों ही सीटों पर कड़ा मुकाबला देखने को मिला है. कभी सपा तो कभी बीजेपी प्रत्याशियों के वोट शेयर ऊपर-नीचे हो रहे हैं. दोपहर साढ़े 12 तक यहां दोनों ही सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशी आगे हो चुके थे. रामपुर से बीजेपी के घनश्याम लोधी और आजमगढ़ से दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) आगे चल रहे थे.

सुबह सवा 10 बजे तक के रुझानों में रामपुर संसदीय सीट से सपा के मोहम्मद आसिम रजा अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से तीन गुने मतों के मार्जिन से आगे चल रहे थे. लेकिन परिणाम घोषित होने के साथ ही सामने आया कि रामपुर लोकसभा सीट उपचुनाव में घनश्याम सिंह लोधी ने सपा प्रत्याशी आसिम राजा को 42,048 वोट से हराया ..वहीं आजमगढ़ से बीजेपी उम्मीदवार भोजपुरी गायक दिनेश लाल यादव निरहुआ ने सपा के प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव पर बढ़त बनाए रखी है. 

यहां से धर्मेंद्र यादव और पुलिस के बीच मतगणना केंद्र के बाहर तीखी नोकझोंक की खबर है. करीब 25 मिनट बाद सपा प्रत्याशी को मतगणना केंद्र के अंदर जाने दिया गया. धर्मेंद्र यादव ने प्रशासन पर ईवीएम बदलने का आरोप लगाया है.

उत्तर प्रदेश में दोनों लोकसभा सीटो पर उपचुनाव कराने की जरूरत इसलिए हुई है कि प्रदेश विधानसभा चुनाव में सपा प्रमुख अखिलेश यादव और पार्टी नेता आजम खान निर्वाचित घोषित किये गये . इसके बाद दोनों नेताओं ने क्रमश: आजमगढ़ और रामपुर से सांसद के तौर पर त्यागपत्र दे दिया था .

Advertisement