आजमगढ़ से चुनाव लड़ने वाले 'निरहुआ' क्यों कहे जाते थे भोजपुरी फिल्मों की 'हिट मशीन'? जानें इनके बारे में दिलचस्प बातें

निरहुआ की पहली फिल्म 'निरहुआ रिक्शा वाला' उस दौर की एक बड़ी हिट फिल्म थी. बिहार के कई सिनेमा हॉल में यह फिल्म दो महीनों से ज्यादा दिन तक चली.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
आजमगढ़ से चुनाव लड़ने वाले 'निरहुआ' क्यों कहे जाते थे भोजपुरी फिल्मों की 'हिट मशीन'
नई दिल्ली:

भोजपुरी गायक और एक्टर दिनेश लाल यादव आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. भोजपुरी इंड्रस्ट्री में सिंगिंग और एक्टिंग में अपना झंडा बुलंद करने वाले दिनेश लाल आजमगढ़ की संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं. हालांकि, उन्होंने पिछली बार भी इसी सीट से चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्हें शिकस्त झेलनी पड़ी थी. 

बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल सहित अन्य प्रदेशों में दिनेश लाल यादव की काफी फैन फॉलोइंग है. दिनेश लाल को निरहुआ के नाम से ज्यादा पहचान मिली है. शुरुआती दौर में जिस समय भरत शर्मा, गोपाल राय जैसे दिग्गज भाजपुरी गायकों का बिहार और यूपी में डंका बज रहा था. इसी दौरान निरहुआ का एक गाना आया. गाने के बोल थे 'निरहुआ सटल रहे'. यह गाना उस दौर में काफी हिट हुआ.  

बिहार में उस समय एक कहावत बहुत प्रचलित थी. यह कहावत थी कि अगर किसी गायक का गाना क्षेत्र के हर ट्रैक्टर, बस और जीप पर सुनाई देने लगे तो मतलब कि वह गाना हिट हो चुका है. उस दौर में निरहुआ के कई गाने इन वाहनों पर खूब बजा करते थे. निरहुआ के गाने भोजपुरी जनमानस की पहली पसंद बन चुके थे. उस दौर में गाने कैसेट्स में आते थे. हालांकि, बाद में सीडी आया. निरहुआ के सीडी कैसेट्स की मार्केट में खूब डिमांड थी. 

उस समय भोजपुरी फिल्म इंड्रस्ट्री काफी संघर्ष कर रही थी. उस दौरान भोजपुरी इंड्रस्ट्री में तीन ही बड़े नाम प्रमुख रूप से थे. रवि किशन, मनोज तिवारी और कुणाल सिंह. कुणाल सिंह इन सबमें सबसे वरिष्ठ थे. इस बीच, निरहुआ ने भी एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. उनकी पहली फिल्म निरहुआ रिक्शा वाला पर्दे पर आई. इस फिल्म ने सफलता के झंडे गाड़ दिए. आरा के एक हॉल में यह फिल्म दो महीनों से ज्यादा दिन तक चली. इस फिल्म के हिट होने के बाद निरहुआ ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. इसके बाद एक के बाद एक निरहुआ ने कई हिट फिल्में दीं.

उन्हें भोजपुरी फिल्मों की हिट मशीन भी कहा जाता था.  हालांकि, हाल के दिनों में राजनीतिक सक्रियता की वजह से वह अब कम ही फिल्में कर रहे हैं. निरहुआ हाल के बीजेपी के प्रचार अभियानों में भी काफी सक्रिय भागेदारी निभाते दिखाई दिए. 

ये भी पढ़ें-

ये भी देखें-असम में बाढ़ की वजह से बिजली आपूर्ति बाधित, मोबाइल चार्ज करना भी हुआ मुश्किल

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Voting से पहले Tejashwi Yadav ने किए बड़े ऐलान | RJD | INDIA Bloc
Topics mentioned in this article