आज आएगा उत्‍तर प्रदेश का बजट, योगी सरकार विधानसभा में करेगी पेश

उत्तर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के दूसरे कार्यकाल का तीसरा बजट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प पर आधारित है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
उप्र को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का मजबूत आधार बनेगा राज्य का बजट : वित्त मंत्री
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश राज्‍य का बजट आज विधानसभा में पेश किया जाएगा. राज्‍य के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना का कहना है कि यह बजट प्रदेश को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का मजबूत आधार बनेगा. आधिकारिक सूत्रों ने एक बयान में बताया कि उत्तर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के दूसरे कार्यकाल का तीसरा बजट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प पर आधारित है. 

वित्त मंत्री  खन्ना ने दावा किया कि यह बजट प्रदेश को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का मजबूत आधार स्तंभ बनेगा. यह बजट प्रदेश के समग्र विकास के साथ ही आधारभूत ढांचे के पुनर्निर्माण और गरीबों, वंचितों, युवाओं, महिलाओं किसानों को सम्मानजनक जीवन जीने के साथ, विकास की मुख्यधारा में लाने को समर्पित होगा.  

उन्होंने बताया कि यह बजट प्रदेश में प्रचीन सांस्कृतिक गौरव की पुनर्स्थापना के साथ ही विकास के सभी आधुनिक मापदंडों पर चलने का एक दस्तावेज है.

वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना सोमवार को विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिये बजट पेश करेंगे. विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन उत्तर प्रदेश विधान मंडल के दोनों सदनों को संबोधित करते हुए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शुक्रवार को कहा, "सुशासन मेरी सरकार का प्रमुख ध्येय है.  'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास' के मंत्र को अपनाते हुए बिना भेदभाव सभी वर्गों विशेष रूप से गरीबों, किसानों, महिलाओं तथा युवाओं के उन्नयन के लिए सरकार प्रतिबद्धतापूर्वक कार्य कर रही है."

ये भी पढ़ें :- 

Featured Video Of The Day
The Sabarmati Report देखने पहुंचे CM Yogi Adityanath, Vikrant Massey और Raashii Khanna रहे मौजूद