बहन को शादी में सोने की अंगूठी और TV देना चाहता था शख्स, गुस्साई पत्नी ने करवा दी हत्या

चंद्र प्रकाश मिश्रा की बहन की शादी 26 अप्रैल को यानी कि दो दिन बाद होनी थी. वह अपनी बहन को एक सोने की अंगूठी (Gold Ring) और एक टीवी गिफ्ट में देना चाहता था, इस बात से उसकी पत्नी गुस्से में थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
UP में पत्नी पर कथित तौर पर पति की हत्या करवाने का आरोप.
नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में हैरान कर देने वाला मामला (UP Crime News) सामने आया है. एक महिला ने अपने पति की हत्या सिर्फ इसलिए करवा दी क्यों कि वह अपनी बहन को उसकी शादी में मनचाहा गिफ्ट देना चाहता था. महिला पर कथित तौर पर उसके पति की हत्या करवाने का आरोप है. बहन को शादी में सोने की रिंग (Gold Ring) और टीवी देने की प्लानिंग करना भाई को महंगा पड़ गया. चंद्र प्रकाश मिश्रा की पत्नी छवि को ये बात बिल्कुल भी पसंद नहीं आई. देखते ही देखते यह विवाद हत्या में बदल गया. छवि के परिवार ने उसके पति की पीट-पीटकर हत्या कर दी. ये मामला बाराबंकी के पास एक गांव का है.

पत्नी ने करवाई पति की हत्या 

चंद्र प्रकाश मिश्रा की बहन की शादी 26 अप्रैल को यानी कि दो दिन बाद होनी थी. वह अपनी बहन को एक सोने की अंगूठी और एक टीवी गिफ्ट में देना चाहता था. चंद्र प्रकाश की पत्नी छवि इस बात से बहुत गुस्से में थी. इसे लेकर दोनों के बीच बहस हो गई. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गुस्साई पत्नी ने "चंद्र प्रकाश को सबक सिखाने" के लिए अपने भाइयों को बुलाया. छवि के भाइयों ने उसके पति को करीब एक घंटे तक लाठियों से पीटा. अधमरी हालत में जब उसे अस्पताल ले जाया गया तो इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. 

हत्या के आरोप में 5 गिरफ्तार

इस घटना के बाद पुलिस ने छवि और उसके भाइयों समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. सभी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, ये जानकारी अधिकारियों की तरफ से दी गई है.आपसी विवाद में जान लेने की घटना हैरान कर देने वाली है. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें-"कांग्रेस की लूट, ज़िन्दगी के बाद भी...", सैम पित्रोदा के Inheritance Tax वाले बयान को लेकर बरसे PM

Advertisement

ये भी पढ़ें-"देश की विरासत पर कांग्रेस की कुदृष्टि..." सैम पित्रोदा के बयान पर BJP हमलावर

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP में घुसते ही Lawrence Gang ने किया Pappu Yadav को Phone, सांसद बोले- 'मैं किसी से नहीं डरता'
Topics mentioned in this article