UP Assembly Polls 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी और मंत्रीपद छोड़ कर समाजवादी पार्टी (SP) में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) को कुशीनगर की फ़ाज़िलनगर सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. यूपी में चुनाव के पहले ही दिन से स्वामी प्रसाद अपने प्रचार में 85 बनाम 15 की बात कर रहे हैं . NDTV से बातचीत करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने चुनाव में समाजवादी पार्टी की जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव में यूपी में योगी आदित्यनाथ के ख़िलाफ़ लहर है. सभी चरणों में अखिलेश यादव हरा रहे हैं. उन्होंने कहा, 'मेरे आने से बीजेपी को बहुत नुक़सान हो गया. ये चुनाव 80 बनाम 20 का नहीं बल्कि 85 बनाम 15 का है. 85 में दलित , पिछड़े लोग हैं जिनके अधिकार मारने का काम हुआ है और और जो 15 है उसमें भी बंटवारा है.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के ‘चक्रव्यूह' में चार अखिलेश यादव, जानें- कौन, किसके साथ?
यूपी में सात चरणों में मतदान होना है. अब तक पांच चरण के लिए वोटिंग हो चुकी है. परिणाम 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे. वैसे तो इस बार चुनावी मैदान में सत्तारूढ़ बीजेपी के अलावा समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी के अलावा आम आदमी पार्टी भी है लेकिन मुख्य मुकाबला बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच ही होने की संभावना है. बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य के कुशीनगर के बजाय फाजिल नगर सीट से चुनाव लड़ने को लेकर यह चर्चाएं शुरू हो गई थीं कि हाल ही में कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह से डरकर मौर्य ने सीट बदली है? फरवरी माह की शुरुआत में इस बार में पूछे गए सवाल पर स्वामी प्रसाद ने कहा था, 'मैं पडरौना की जनता का बहुत शुक्रगुजार हूं. मैं किसी से डरता नहीं हूं. मुझे अखिलेश यादव ने कहा कि फ़ाज़िलनगर से लड़ना है.' उन्होंने कहा था, 'आरपीएन सिंह मेरे सामने कुछ भी नहीं हैं . पडरौना से सपा जिसे टिकट देगी,वह आरपीएन सिंह को हराएगा. स्वामी प्रसाद तीन बार पडरौना से विधायक रहे हैं, दो बार बसपा से और एक बार भाजपा से. वे एक बार पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह की मां को चुनाव में हरा चुके हैं.मौर्य ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा" बीजेपी ख़ुद घबराई हुई हैं इसलिए केंद्रीय मंत्री को मैदान में उतार रही है.'