UP चुनाव : AAP ने जारी की 70 संभाव‍ित प्रत्‍याश‍ियों की दूसरी लिस्ट, 40% पिछड़ों को जगह

इस मौके पर प्रदेश अध्‍यक्ष सभाजीत सिंह ने विधानसभा प्रभारियों के नाम घोषित करते हुए बताया कि ये साथी पार्टी की रीत‍ि-नीत‍ि के मुताब‍िक अपने क्षेत्र में प्रदेश नेतृत्‍व द्वारा तय अभियान को सफलतापूर्वक संचालित करेंगे. इनका काम सही रहा तो इन्‍हें ही पार्टी उस क्षेत्र में अपना प्रत्याशी बनाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता दिलीप पांडेय की मौजूदगी में प्रदेश अध्‍यक्ष सभाजीत स‍िंह ने दूसरी सूची जारी की.
नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए  प्रथम चरण में 100 संभावित प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर चुकी आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने आज (रव‍िवार, 26 सितंबर) को दूसरी ल‍िस्‍ट भी जारी कर दी, आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता और दिल्ली विधानसभा में मुख्य सचेतक दिलीप पांडेय की मौजूदगी में प्रदेश अध्‍यक्ष सभाजीत स‍िंह ने दूसरी सूची में 70 सीटों के ल‍िए के संभाव‍ित प्रत्‍याश‍ियों के नामों का ऐलान क‍िया.

इस मौके पर प्रदेश अध्‍यक्ष सभाजीत सिंह ने विधानसभा प्रभारियों के नाम घोषित करते हुए बताया कि ये साथी पार्टी की रीत‍ि-नीत‍ि के मुताब‍िक अपने क्षेत्र में प्रदेश नेतृत्‍व द्वारा तय अभियान को सफलतापूर्वक संचालित करेंगे. इनका काम सही रहा तो इन्‍हें ही पार्टी उस क्षेत्र में अपना प्रत्याशी बनाएगी.

आप ने दूसरी सूची में पिछड़े वर्ग से 29 प्रभारी बनाकर सबसे ज्यादा (40 फीसदी से ज्यादा) प्रतिनिधित्व देने की कोशिश की है. इससे पहले पहली सूची में 100 में से 35 नाम प‍िछड़ा वर्ग से थे. वहीं, दूसरी सूची में 19 ब्राह्मण, 13 दलित और 5 मुस्लिम नेताओं को भी जगह दी गई है. 

Advertisement

उत्तराखंड में केजरीवाल का बड़ा चुनावी वादा : 6 महीने में 1 लाख जॉब्स, नौकरी न मिलने तक 5000 रुपये भत्ता

Advertisement

सभाजीत स‍िंह ने बताया कि सूची में सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व देने की कोशिश की गई है. उन्होंने कहा, "सूची में डॉक्टर, इंजीनियर, अधिवक्ता, ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट से लेकर नौजवान, किसान हर वर्ग से लोगों को शामिल किया गया है. प्रबुद्ध वर्ग को इसमें समुचित को प्रत‍िन‍िध‍ित्‍व देने का पूरा प्रयास क‍िया गया है." इस सूची में लखनऊ की मलिहाबाद विधानसभा सीट से ललित वाल्मीकि और बक्शी का तालाब सीट से पंकज यादव को विधानसभा प्रभारी बनाया गया है.

Advertisement

पुराने नेताओं का कांग्रेस छोड़कर जाने का सिलसिला जारी, अब ललितेशपति त्रिपाठी ने पार्टी को कहा अलविदा

उधर, प्रदेश प्रभारी राज्‍यसभा सांसद संजय स‍िंह ने एक बयान जारी करके दूसरी सूची में घोष‍ित सभी व‍िधानसभा प्रभार‍ियों को शुभकामना दी है. उन्होंने कहा क‍ि वो अपने-अपने क्षेत्रों में पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल की नीत‍ियों को हर घर तक पहुंचाएं. उन्होंने कहा कि अंत‍िम व्‍यक्‍त‍ि को 300 यून‍िट फ्री ब‍िजली, बकाया बिल माफ़, किसानों की बिजली फ्री और 24 घण्टे बिजली आपूर्ति  देने की केजरीवाल की गारंटी के बारे में लोगों को बताएं. 

Advertisement
वीडियो: केजरीवाल बोले- पराली का समाधान मिला, जानें कैसे काम करती है यह तकनीक

Featured Video Of The Day
Delhi CM Rekha Gupta से मिलने आई बुजुर्ग ने क्यों थमा दिया 500 का नोट? | Mahila Samriddhi Yojana