उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh) में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों की तैयारियां जोरों पर हैं. इस बीच कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए पार्टी के 125 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. कुल 125 उम्मीदवारों में से इस बार 40% महिलाएं हैं. इस बार विधानसभा चुनाव में उन्नाव रेप पीड़िता की मां को कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाया है. बता दें कि उन्नाव रेप कांड को लेकर कांग्रेस लगातार बीजेपी को घेरती रही है.
प्रियंका गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी उत्तरप्रदेश में एक नई राजनीति का निर्माण कर रही है. ऐसी राजनीति जो महिलाओं, किसानों, युवाओं एवं आमजनों के मुद्दों पर केंद्रित है. हम एक नकारात्मक अभियान में शामिल नहीं होंगे. हमारा अभियान विकास और दलितों और पिछड़ों की प्रगति के बारे में होगा. मैं राज्य में पार्टी को और मजबूत करूंगी.
महिलाओं को बड़ी संख्या में टिकट देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमने महिलाओं की बात शुरू की तो सभी पार्टियां घोषणाएं करने लगीं. भाजपा, सपा, रालोद, बसपा सबने घोषणाएं कीं. हमारी सफलता यही है कि अब महिलाओं को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.
बता दें कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के लिए तारीखों की घोषणा हो गई है. यूपी में कुल 403 सीटें हैं . यहां सात चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं. इन चरणों के तहत 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को मतदान होगा. वहीं मतगणना 10 मार्च को होगी. गौरतलब है कि चुनाव आयोग (Election Commission) ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 15 जनवरी तक चुनावी रैलियों, रोड शो, पदयात्राओं पर पाबंदी लगा दी है. पार्टियां सिर्फ डिजिटल प्रचार ही कर सकती हैं. यूपी में राजनीतिक दल डिजिटल प्रचार की तैयारियों में जुट गए हैं.