UP विधानसभा चुनाव में BJP से मुकाबले के लिए सपा चाहती है ममता बनर्जी का साथ, रखी ये डिमांड

समाजवादी पार्टी के नेता किरणमय नंदा ने कहा कि सपा चाहती है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सपा लिए प्रचार करें.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सपा चाहती है ममता बनर्जी उसके लिए उत्तर प्रदेश में प्रचार करें: नंदा (फाइल फोटो)
कोलकाता:

समाजवादी पार्टी (सपा) के उपाध्यक्ष किरणमय नंदा ने सोमवार को कहा कि उनकी (सपा) पार्टी चाहती है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Polls 2022) में सपा लिए प्रचार करें. नंदा सोमवार को उत्तर प्रदेश से लौटे और उनका 18 जनवरी की शाम को बनर्जी से उनके आवास पर मिलने का कार्यक्रम है. इस दौरान इस विषय पर चर्चा होगी.

नंदा ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘ममता बनर्जी ने बंगाल विधानसभा चुनाव में जिस तरह से भाजपा के खिलाफ लड़ाई लड़ी, वह अभूतपूर्व थी. पूरे देश ने उस लड़ाई को देखा. समाजवादी पार्टी और हमारी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) चाहते हैं कि वह उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में हमारे लिए प्रचार करें. बनर्जी ने अखिलेश यादव से पहले कहा था कि अगर जरूरत पड़ी तो वह पार्टी के लिए प्रचार करेंगी.''

नंदा ने कहा कि कोविड-19 पाबंदियों के कारण प्रचार अधिकांश डिजिटल तरीके से किया जा रहा है.

उन्होंने बनर्जी की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘ममता बनर्जी एक मजबूत नेता हैं और जिस तरह से उन्होंने भाजपा के खिलाफ लड़ाई लड़ी, वह पूरे विपक्ष के लिए एक सबक है. मैं यहां उनके साथ प्रचार के कार्यक्रम पर चर्चा करने के लिए हूं. मैं उनसे मंगलवार को मिलूंगा.''

वीडियो: अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग को पक्षपाती ठहराया

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Sambhal: Waqf की जमीन पर पुलिस चौकी वाले दस्तावेज फर्जी, FIR दर्ज