यूपी: चलती ट्रेन में महिला के साथ हुआ गैंगरेप, कोर्ट ने रेलवे को जारी किया नोटिस

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने भारतीय रेलवे को सामूहिक बलात्‍कार के एक मामले में नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने रेल मंत्रालय से पूछा है कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए क्‍या कदम उठाए गए हैं?

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
इस मामले की अगली सुनवाई मार्च के पहले सप्‍ताह में ही होनी है...
लखनऊ:

इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने 2016 में चलती ट्रेन में एक महिला के साथ सामूहिक बलात्कार के मामले में दायर स्वत: संज्ञान याचिका में सोमवार को रेल मंत्रालय को नोटिस जारी किया. आरोपियों ने महिला के साथ गैंगरेप करने के बाद उसे चलती ट्रेन से फेंक दिया गया था. 

न्यायमूर्ति ए. आर. मसूदी तथा न्यायमूर्ति बी. आर. सिंह की खंडपीठ ने मऊ में हुई घटना के संबंध में दायर स्वत: संज्ञान याचिका पर सोमवार को यह आदेश पारित किया. सुनवाई के दौरान कोर्ट को बताया गया कि कुल मुआवजे 4 लाख रुपये में से 2,81,000 रुपये पीड़िता को पहले ही दिए जा चुके हैं.

कोर्ट ने इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए पूछा कि आखिर क्‍यों अभी तक मुआवजे की पूरी राशि अभी तक पीडि़ता को नहीं दी गई है? साथ ही पूछा कि ट्रेनों में इस  तरह की घटना भविष्‍य में न हो, इसके लिए क्‍या कदम उठाए गए हैं? कोर्ट ने ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब जानने के लिए रेल मंत्रालय को नोटिस जारी किया है.

 रेल मंत्रालय को इन सवालों का जवाब देने के लिए मार्च के पहले सप्‍ताह तक का समय दिया गया है. इस मामले की अगली सुनवाई मार्च के पहले सप्‍ताह में ही होनी है. 

ये भी पढ़ें :- 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Maharashtra में MNS की गुंडागर्दी जारी! अब Kalyan में इडली वाले से बदसलूकी | Marathi Vs Non-Marathi
Topics mentioned in this article