UP : हरदोई में गर्रा नदी से सभी आठ शव बरामद, 15 घंटे तक चला तलाशी अभियान

हरदोई के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने रविवार को बताया, ‘‘राज्‍य आपदा मोचक बल की टीम ने गर्रा नदी में 15 घंटे की खोज और बचाव अभियान में आठ शव बरामद किए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
हरदोई में गर्रा नदी से सभी आठ शव बरामद
हरदोई:

हरदोई जिले के पाली इलाके में गर्रा नदी में लोगों को ले जा रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली के गिरने के एक दिन बाद अधिकारियों ने रविवार को सभी आठ लोगों के शव बरामद होने के बाद तलाशी अभियान बंद कर दिया है. हरदोई के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने रविवार को बताया, ‘‘राज्‍य आपदा मोचक बल की टीम ने गर्रा नदी में 15 घंटे की खोज और बचाव अभियान में आठ शव बरामद किए हैं. अभियान को बंद कर दिया गया है.''

उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन प्रत्येक मृतक के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान करेगा. अधिकारियों के अनुसार, शनिवार को ट्रैक्टर-ट्रॉली गर्रा नदी में गिर गया था जिससे वाहन में सवार 22 लोग नदी में गिर गए थे. घटना पाली थाना क्षेत्र की है.

उन्होंने बताया कि जिले के बेगराजपुर गांव के लोग अपनी कृषि उपज बेचने पाली कस्बा गए थे. वे गांव लौट रहे थे कि सुबह करीब 11 बजे उनके ट्रैक्टर का चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और पाली के पास एक पुल से ट्रैक्टर गर्रा नदी में गिर गया.

अधिकारियों ने बताया कि 14 लोग नदी से सुरक्षित बाहर निकल आए जबकि आठ अन्य लोगों की तलाश के आदेश दिए गए. पुलिस के अनुसार, बरामद शवों की पहचान नन्हे (20), मुकेश (30), मुकेश कुमार (27), रिंकू (28), नरेंद्र (26), अमित (22) और हरिशरण (30) के रूप में हुई है. हरिशरण दरियापुर का निवासी था जबकि शेष सभी वेगराजपुर के निवासी थे. एक शव की पहचान नहीं हो सकी.
 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Jammu में कश्मीरी पंडितों की दुकानों पर Buldozer चला, पीड़ितों का आरोप नहीं दिया गया था नोटिस
Topics mentioned in this article