UP: बुलंदशहर में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले 5 जालसाज पकड़े

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर (Bulandshehr) जिले में जहांगीराबाद थाना पुलिस ने अग्निवीर योजना (Agniveer Yojna) में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर भर्ती कराने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने के आरोप में 5 जालसाजों ( Fraudsters) को गिरफ्तार किया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
रुपये वसूलने के बाद उनको विश्वास दिलाते थे कि वह फर्जी दस्तावेजों के आधार पर उनको अग्निवीर योजना भर्ती करा देंगे. 
बुलंदशहर,:

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर (Bulandshehr) जिले में जहांगीराबाद थाना पुलिस ने अग्निवीर योजना (Agniveer Yojna) में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर भर्ती कराने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने के आरोप में 5 जालसाजों ( Fraudsters) को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मंगलवार को बताया कि जालसाजों के कब्जे से भारी मात्रा में जाली अंकपत्र, निवास, जाति प्रमाण पत्र ग्राम प्रधानों के लेटर हेड, मोहरें, 05 मोबाइल फोन, दो देसी तमंचे और तीन चाकू बरामद किये हैं. बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर ग्राम तौली के मोड़ से पांच संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान प्रमोद निवासी खानपुर चोला, दुर्गेश कुमार निवासी चित्सोना अलीपुर थाना बीबीनगर, राकेश कुमार निवासी दराबर थाना आहार, प्रमोद पुत्र देवेंद्र निवासी ईशनपुर थाना खानपुर और भरत कुमार निवासी सोजना राया थाना खानपुर के रूप में हुई है. एसएसपी ने बताया कि यह सभी अग्निवीर योजना के तहत युवकों को भर्ती कराने के नाम पर लोगों से ठगी करते थे. रुपये वसूलने के बाद उनको विश्वास दिलाते थे कि वह फर्जी दस्तावेजों के आधार पर उनको अग्निवीर योजना भर्ती करा देंगे.


 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Disabled Childrens के लिए Madhya Pradesh के सरकारी स्कूलों का नया प्रयोग, जानिए क्यों है खास?
Topics mentioned in this article