'बाढ़' के चलते कई दिन से टापू पर फंसे 4 को हेलीकॉप्टर से किया गया रेस्क्यू - देखें VIDEO

जिलाधिकारी ने नदी किनारे गांव के ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि बांध से पानी छोड़े जाने के कारण नदी का बहाव तेज है. अतः कोई भी किसी भी दशा में टापू या नदी के मध्य ना जाए अन्यथा उनके फंसने की संभावना अधिक है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
टापू पर फंसे ये लोग पिछले 4 दिनों से भूखे-प्यासे थे.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • हेलीकॉप्टर की मदद से निकाला गया
  • नदी का जलस्तर बढ़ने से खतरा बना हुआ है
  • लोगों को नदी की तरफ न जाने की सलाह दी गई है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
झांसी:

उत्तर प्रदेश के झांसी के खड़ेसर गांव से सटी बेतवा नदी का जलस्तर बढ़ने से कई दिनों से 2 टापू पर 4 लोग फंसे हुए थे, जिन्हें सुरक्षित यहां से निकाल लिया गया है. आज जिला प्रशासन के प्रयासों और सेना की मदद से हेलीकॉप्टर के माध्यम से इन्हें सुरक्षित निकाला गया है. मौके पर सभी चारों ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. परीक्षण के दौरान सभी स्वस्थ पाए गए. वहीं जिलाधिकारी ने नदी किनारे गांव के ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि बांध से पानी छोड़े जाने के कारण नदी का बहाव तेज है. अतः कोई भी किसी भी दशा में टापू या नदी के मध्य ना जाए अन्यथा उनके फंसने की संभावना अधिक है. उन्होंने कहा कि सभी अपनी जान माल की सुरक्षा करें.

दरअसल 2 टापू पर ये लोग फंसे गए थे. वहीं पानी का जलस्तर अधिक होने के कारण टापू तक पहुंचना मुश्किल हो रहा था. लोकल संसाधन की मदद से इन्हें निकालने की काफी कोशिश की गई थी लेकिन नाकाम हाथ लगी. जिसके बाद चित्रकूट से SDRF की टीम को देर रात बुलाया गया था. जिसे बिना किसी सफलता के वापस जाना पड़ा. बाद में प्रशासन द्वारा हेलीकॉप्टर मदद की मांग की गई थी. जिसके बाद हेलीकॉप्टर की मदद से इन्हें यहां से निकाल लिया गया.

पूर्व केंद्रीय मंत्री भी टापू पर फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए नदी के किनारे अपने साथियों के साथ डेरा जमाए हुए थे. खड़ेसर गांव से सटी बेतवा नदी पर 2 टापू बने हैं. बड़े टापू पर गांव के किसानों की 8 एकड़ जमीन है. गांव के फूलसिंह उर्फ भूरे, अशोक (21), मनीराम (40) और हरि (40) बड़े टापू पर स्थित खेत पर गए थे. शाम को नदी का जलस्तर एकदम बढ़ गया और दोनों टापू पर फंस गए. वहीं, मनीराम व हरि बड़े टापू पर फंस गए." ये 4 दिन से भूखे-प्यासे थे. वहीं तहसीलदार अजय कुमार ने बताया था कि नदी के बढ़ रहे जलस्तर को लेकर लोगों को नदी की तरफ न जाने की सलाह भी दी गई थी.

ये भी पढ़ें- AAP को विधायकों के टूटने की आशंका, कुछ से नहीं हो पाया संपर्क : सूत्र

VIDEO: मानसून सीजन पर क्लाइमेट चेंज का असर, 25.52 लाख हेक्टेयर तक घट गयी बुआई

Featured Video Of The Day
UP News: घूसखोर दारोगा, CM Yogi की टीम ने ऐसे धर दबोचे! | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article