यूपी : संभल में फर्जी वोटर कार्ड के साथ 130 लोग गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

संभल एसपी (Sambhal SP) ने बताया, ''पांच थानों में धारा 419/420 के तहत कुल पांच मामले दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई (Legal Action) की जा रही है.''आगे की जांच चल रही है और विवरण की प्रतीक्षा है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
यूपी के संभल में फर्जी वोटर कार्ड के साथ 130 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. (प्रतीकात्मक फोटो)
संभल (यूपी):

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) नगरीय निकाय चुनाव के लिए गुरुवार को पहले चरण का मतदान शुरू होते ही उत्तर प्रदेश पुलिस (Police) ने संभल जिले से कुल 130 लोगों को फर्जी वोटर आई-कार्ड (Fake Voter I-Card) के साथ गिरफ्तार किया है. संभल के एसपी ने कहा, "फर्जी वोटर कार्ड के साथ कुल 130 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें कुल 60 महिलाएं और 70 पुरुष शामिल हैं."

अधिकारियों के मुताबिक, कुल पांच मामले दर्ज किए गए हैं और आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है. संभल के एसपी ने बताया, ''पांच थानों में धारा 419/420 के तहत कुल पांच मामले दर्ज कर इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.''आगे की जांच चल रही है और विवरण की प्रतीक्षा है.

इससे पहले गुरुवार को 9 संभागों के 37 जिलों और 10 नगर निगमों में मतदान हुआ था. 10 नगर निगमों में 830 वार्डों में मतदान होना है. नगर निगमों में 9,699 मतदान केंद्र और 2,658 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. अधिकारियों के मुताबिक, यूपी नगरीय निकाय चुनाव में 2 करोड़ 40 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर 10 मेयर, 820 पार्षद, 103 नगर परिषद अध्यक्ष, 2740 सदस्य नगर परिषद, 275 अध्यक्ष सहित 3645 नगर परिषद सदस्य चुनेंगे. 

पहले चरण का मतदान 37 जिलों शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, मैनपुरी, झांसी, जालौन, ललितपुर, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, उन्नाव में हुआ। उत्तर प्रदेश के 9 मंडलों के हरदोई, लखनऊ, रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, गोरखपुर, देवरिया, महाराजगंज, कुशीनगर, गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली और जौनपुर यानी सहारनपुर, मुरादाबाद, आगरा, झांसी, प्रयागराज, लखनऊ, देवीपाटन, गोरखपुर और वाराणसी.

10 नगर निगमों में 830 वार्डों, 9699 मतदान केंद्रों और नगर निगमों में 2658 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा. नगर निगम में 6303542 पुरुष और 5362151 महिला मतदाता हैं. राज्य में 760 स्थानीय निकायों के पदों के लिए प्रतिनिधियों का चुनाव करने के लिए दूसरे चरण का मतदान 11 मई को होगा. मतगणना 13 मई को होगी.
 

यह भी पढ़ें : 

Featured Video Of The Day
Maharashtra Election Results: BJP नेता Navneet Rana ने बताया- कौन होगा महाराष्ट्र का अगला CM?