पीएम मोदी के खिलाफ टिप्पणी को लेकर केंद्रीय मंत्री ने पाक के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो को लताड़ा

पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी में बिलावल भुट्टो ने कहा था, "ओसामा बिन लादेन मर गया, लेकिन गुजरात का कसाई जिंदा है."

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने संयुक्त राष्ट्र में पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के आपत्तिजनक बयान को लेकर केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने आज NDTV से बातचीत में कहा कि, मैं तो यही कहना चाहूंगी कि जिस तरह की भाषा का प्रयोग पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने किया है, वह केवल एक दिवालिया देश का प्रतिनिधित्व नहीं करता, बल्कि वे अपने मानसिक दिवालियापन का भी परिचय दे रहे हैं.

उन्होंने कहा कि, पद से कोई जिम्मेदारी नहीं आती, चरित्र का हिस्सा होती है जिम्मेदारी. बहुत लोग बिना पद के जिम्मेदारी से बात करते हैं और कई ऐसे लोग पद पर बैठकर भी गैर जिम्मेदार बातें करते हैं.

उन्होंने कहा कि, इसीलिए वह (पाकिस्तान) फेल्ड स्टेट है. वे (बिलावल भुट्टो) केवल फेल्ड स्टेट के प्रतिनिधि नहीं हैं, वे खुद फेल्ड हैं, इसलिए पाकिस्तान भी फेल्ड है.

मीनाक्षी लेखी ने कहा कि, इन सब बातों से पीएम की छवि पर कोई असर नहीं पड़ता. आतंक वाली मानसिकता वाले लोगों से क्या उम्मीद कर सकते हैं. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी में बिलावल भुट्टो ने कहा था, "ओसामा बिन लादेन मर गया, लेकिन गुजरात का कसाई जिंदा है." भुट्टो ने भारत द्वारा पाकिस्तान को 'आतंकवाद का केंद्र' कहे जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए यह बात कही थी.

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | CJI BR Gavai पर 'जूता' चलाने वाले आरोपी Advocate पर क्या एक्शन हुआ? | Supreme Court