प्रियंका गांधी के चाय बागान की तस्वीर पर केंद्रीय मंत्री का तंज, कहा- जैसे लग रहा है किसी फिल्म की शूटिंग...

प्रियंका गांधी वाड्रा के असम दौरे को लेकर बीजेपी आक्रामक नजर आ रही है. शुक्रवार को बीजेपी के नेता और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कांग्रेस महासचिव के असम दौरे को लेकर कटाक्ष किया.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
पिछले दिनों Assam में Priyanka Gandhi चाय बागान में पहुंचीं थी (File Photo)
नई दिल्ली:

प्रियंका गांधी वाड्रा के असम दौरे (Priyanka Gandhi Vadra Assam Visit) को लेकर BJP आक्रामक रूख अख्तियार करती हुई नजर आ रही है. शुक्रवार को बीजेपी के नेता और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह (Jitendra Singh) ने कांग्रेस महासचिव के असम दौरे को लेकर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi Vadra) का असम दौरा किसी फिल्म शूट की तरह नजर आ रहा है, जहां ऑफ सीजन में वह चाय के बागानों से पत्तियां तोड़ती दिखाई दे रही हैं. 

Read Also: सत्ता में आए तो असम में नहीं लागू होगा CAA, गृहिणियों को हर महीने देंगे 2 हजार रुपये : प्रियंका गांधी

समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए बीजेपी नेता ने कहा कि प्रियंका गांधी जिस तरह से चाय के बागान से पत्तियां चुन रही है, ऐसा लगता है कि जैसे किसी फिल्म की शूटिंग हो रही है. बता दें कि हाल ही में प्रियंका गांधी ने असम के चाय के बागानों का दौरा किया था. जहां वह अपने सिर पर एक टोकरी के साथ चाय की पत्तियां चुनती हुई दिखाई दे रही हैं. उनकी यह फोटो सोशल मीडिया पर खासी शेयर की जा रही है. 

बीजेपी नेता के अनुसार राज्य के लोग असम में कांग्रेस शासन के दौरान लगातार होने वाली हिंसा का दौर नहीं भूले हैं, उन्होंने दावा किया कि लगातार दूसरी बार बीजेपी असम में सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि असम में कांग्रेस के शासन के दौरान राज्य में हिंसा और हड़ताओं की खबरें हुआ करती थीं. नई पीढ़ी भूल चुके हैं कि प्रदेश में कभी ऐसा भी माहौल था.  यह सब सब सिर्फ इसलिए संभव हो सका क्योंकि असम के विकास में प्रधानमंत्री की व्यक्तिगत रुचि थी. 

Read Also: असम में रैली के लिए लेट हुईं प्रियंका गांधी वाड्रा तो यूं लगाई दौड़...

बताते चलें कि साल 2016 में हुए विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने इतिहास रचते हुए 15 साल से सत्ता पर काबिज गोगाई सरकार को सरकार से बेदखल करते हुए सरकार बनाई थी. 

Video: असम में प्रियंका गांधी चाय बागान के वर्करों के बीच पहुंचीं, समस्याओं को सुना

Advertisement
Featured Video Of The Day
India vs England पहला T-20 आज | परिवार के साथ होने से खेल खराब नहीं होता: Jos Buttler | IND vs ENG