केंद्रीय मंत्री निरंजन ज्योति को हादसे में मामूली चोटें लगीं.
बेंगलुरु:
कर्नाटक के विजयपुरा जिले में केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. ट्रक और कार की टक्कर में मंत्री और कार चालक घायल हो गए. साध्वी निरंजन ज्योति भाजपा महिला सम्मेलन में शामिल होने के लिए विजयपुरा आई थीं. इसी दौरान यह एक्सीडेंट हो गया.
हादसा गुरुवार को रात में नेशनल हाईवे 50 पर हुआ. उनकी कार की एक ट्रक से टक्कर हो गई. हादसे में मंत्री और कार चालक घायल हो गए. दोनों को मामूली चोटें लगी हैं.
बताया जाता है कि ट्रक ड्राइवर नशे की हालत में था. उसे फिलहाल पुलिस ने हिरासत में लिया है. केंद्रीय मंत्री निरंजन ज्योति और ड्राइवर को मामूली चोटें लगी हैं. उनका प्राथमिक उपचार किया गया है.
Featured Video Of The Day
Bangladesh Violence: Muhammad Yunus की बढ़ी मुश्किलें, Osman Hadi का शव लाया जा रहा ढाका | Top News














