अनुराग ठाकुर का काफ़िला भी उसी जाम में फंस गया था.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में मंगलवार को हाईवे पर एक बस को धक्का देते देखा गया. बताया जाता है कि हिमाचल प्रदेश परिवहन की एक बस बीच सड़क पर खराब हो गई, जिसकी वजह से एनएच पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का काफिला भी उस ट्रैफिक जाम में फंस गया था.
अनुराग ठाकुर ने अपनी गाड़ी से उतरकर लोगों के साथ बस को धक्का मारकर सड़क किनारे किया. तब जाकर जाम खुला और लोग वहां से अपने गंतव्य स्थान के लिए निकल सके.
दरअसल केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए बिलासपुर में कैम्पेन कर रहे थे. गांव से गुजरते हुए एक संकरे सड़क पर यात्रियों से भरी बस खराब हो गई थी, जिससे आवागमन बाधित था. अनुराग ठाकुर का काफ़िला भी उसी जाम में फंस गया था.
अपनी गाड़ी से उतरकर केंद्रीय मंत्री ने बाकी लोगों के साथ बस को धक्का लगाया. ड्राइवर और यात्रियों से उनका हाल चाल पूछा, जाम खुलवाया और आगे के कार्यक्रमों के लिए निकल गये.