केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का कैराना के व्यापारियों को सुरक्षा देने का आश्वासन

कैराना में साधु स्वीट्स के मालिक राकेश गर्ग से गृह मंत्री अमित शाह ने मुलाकात की, पलायन के हालात के बारे में ली जानकारी

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कैराना में चुनाव प्रचार किया.

कैराना (उत्तर प्रदेश):

अमित शाह ने कैराना में साधु स्वीट्स के मालिक राकेश गर्ग से मुलाकात की. राकेश गर्ग ने एनडीटीवी से कहा कि अमित शाह ने उनसे जाना कि उन्हें किन परिस्थितियों में पलायन करना पड़ा था. राकेश गर्ग ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा कि अमित शाह हमसे मिलने आए थे. उन्होंने हमसे पूछा कि किन परिस्थितियों में हमें पलायन करना पड़ा था और वापस कैराना लौटने के बाद हालात कैसे हैं. 

राकेश गर्ग ने कहा कि अमित शाह ने आश्वासन दिया है कि यहां के व्यापारियों को जरूरी सुरक्षा दी जाएगी. उन्होंने बताया कि उन्हें 2014 में धमकी भरी एक चिट्ठी मिली थी जिसके बाद वे अपने परिवार के साथ कैराना से पलायन कर गए थे. 

गर्ग ने बताया कि उस वक्त कैराना के व्यापारियों में काफी दहशत हुआ करती थी. सन 2017 में मैं वापस कैराना लौटा. उनके बेटे शुभम गर्ग से भी अमित शाह की मुलाकात हुई है.

Topics mentioned in this article