स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित नर्सों को सम्मानित करेंगे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया

मांडविया ने नर्सिंग और चिकित्सा बिरादरी के योगदान को रेखांकित करते हुए कहा कि 'उनके प्रयासों के कारण दुनिया से भारत को प्राप्त वैश्विक मान्यता, विश्वास और सराहना की नींव रखी गयी'.

Advertisement
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशेष अतिथि के तौर पर शामिल हुईं 50 नर्सों को सम्मानित करने के लिए अपने घर पर आमंत्रित किया.,केंद्र ने स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए देश भर से 1,800 विशेष अतिथियों को आमंत्रित किया था जिनमें सरपंच, नर्स, मछुआरे और शिक्षक शामिल रहे. मांडविया ने देश की तस्वीर बदलने के लिए नर्सों के अथक प्रयासों की सराहना की.

मांडविया ने नर्सिंग और चिकित्सा बिरादरी के योगदान को रेखांकित करते हुए कहा कि 'उनके प्रयासों के कारण दुनिया से भारत को प्राप्त वैश्विक मान्यता, विश्वास और सराहना की नींव रखी गयी'. उन्होंने नर्सों के समर्पण की सराहना करते हुए कहा, 'महामारी के दौरान उनकी सेवाएं हमेशा याद रखी जाएंगी. यह हमारी संस्कृति है जिसमें हमें लोगों की सेवा के बारे में सिखाया गया है. स्वास्थ्य कोई व्यापार नहीं बल्कि सेवा है जो हमारी संस्कृति में शामिल है.'

मांडविया ने कहा, 'विश्व हमारे स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे को लेकर आशंकित था, लेकिन जब कोविड-19 खत्म हो गया, तो मैंने दावोस में विश्व आर्थिक मंच का दौरा किया, जहां बिल गेट्स ने भारत को कोविड पर जीत के लिए बधाई दी.'

ये भी पढ़ें- 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Hathras Stampede Case: हाथरस मामले में गिरफ्तार Ram Ladaite Yadav के घर पहुँचे समाजवादी नेता