प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भाजपा युवा मोर्चा ने साइकिल यात्रा का आयोजन किया. इस साइकिल यात्रा में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री. डॉ मनसुख मंडाविया ने साइकिल चलाकर लोगों को प्रदूषण को खत्म करने और यातायात में सुधार लाने के लिए प्रेरिक किया.मंडाविया ने कहा कि साइकिल चलाकर हम समाज को अर्थव्यवस्था को मजबूती देने का काम कर सकते हैं. साथ ही साइकिल चलाने से हमारा स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है. डॉ मनसुख मंडाविया स्वास्थ्य के प्रति लोगों को हमेशा जागरूक करके रहते हैं. पिछले साल संसद के शीत कालीन सत्र में डॉ मनसुख मंडाविया साइकिल चलाकर पार्लियामेंट पहुंचे थे, जिसकी मीडिया में काफी चर्चा हुई थी.
Union Health Minister Dr Mansukh Mandaviya rides a cycle in Varanasi, UP
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 11, 2022
A cycle ride was organised by BJP Yuva Morcha here. We want to give the message that cycling helps us reduce pollution & traffic, & it also promotes health: Dr Mansukh Mandaviya in Varanasi, UP pic.twitter.com/hiJpY402O2
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा था स्वास्थ्य और विकास एक दूसरे के पूरक है इसलिए सरकार इस क्षेत्र में सुविधाओं को बढ़ाने के लिए समग्रता में काम कर रही है. केंद्रीय मंत्री ने लोकसभा में पूरक प्रश्न के जवाब में कहा कि मोदी सरकार में पहली बार स्वास्थ्य को विकास के साथ जोड़कर देखा गया है. उन्होंने कहा कि देश का नागरिक स्वास्थ्य होगा तभी राष्ट्र का विकास होगा. सरकार ने इसके संपूर्ण रूप से स्वास्थ्य के क्षेत्र में कम करने के लक्ष्य निर्धारित किया है.
ये भी पढ़ें :