एक साल से भी ज़्यादा वक्त के बाद वर्चुअल नहीं होगी यूनियन कैबिनेट की बैठक

वैसे लॉकडाउन के दौरान भी केंद्रीय मंत्रिमंडल की लगभग हर हफ्ते वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से नियमित रूप से बैठक होती थी. प्रधानमंत्री शाम चार बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये मंत्रिपरिषद की बैठक की भी अध्यक्षता करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
यूनियन कैबिनेट की एक साल बाद प्रत्यक्ष बैठक आज
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जो एक साल से अधिक समय में कैबिनेट की पहली प्रत्यक्ष बैठक होगी और इसमें मंत्रिमंडल के सदस्य व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहेंगे. बुधवार को पूर्वाह्न 11 बजे केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक होगी. सूत्रों ने बताया कि इससे पहले मंत्रिमंडल की प्रत्यक्ष (फिजिकल) बैठक पिछले साल अप्रैल के पहले सप्ताह में हुई थी, जब देश में कोरोना वायरस महामारी फैली थी.

हालांकि, लॉकडाउन के दौरान भी केंद्रीय मंत्रिमंडल की लगभग हर हफ्ते वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से नियमित रूप से बैठक होती थी. प्रधानमंत्री शाम चार बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये मंत्रिपरिषद की बैठक की भी अध्यक्षता करेंगे. मंत्रिपरिषद के 7 जुलाई को विस्तार के बाद एक सप्ताह में यह इसकी दूसरी बैठक होगी। नयी मंत्रिपरिषद की बैठक 8 जुलाई को हुई थी. सूत्रों ने कहा कि संसद का आगामी मॉनसून सत्र मंत्रिपरिषद की बार-बार बैठक बुलाने का एक कारण हो सकता है.

खाद्य तेल के दामों में लगातार इजाफे पर राहुल गांधी का PM पर कटाक्ष, 'खाया भी मित्रों को खिलाया भी, बस..'

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Rajasthan Congress को बड़ा झटका, ED ने पूर्व मंत्री Mahesh Joshi को किया Arrest | Breaking News
Topics mentioned in this article