InCred फंडिंग राउंड में 6 करोड़ डॉलर हासिल करने के साथ यूनिकॉर्न क्लब में हुई शामिल

Unicorn Startups in India 2023: फिनटेक स्टार्टअप Incred से पहले 1.4 बिलियन डॉलर के वैल्यूएशन के साथ गॉसरी स्टार्टअप Zepto इस साल भारत का पहला यूनिकॉर्न  बना था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Unicorn Startups in India: इनक्रेड यूनिकॉर्न का दर्जा पाने वाली इस साल की दूसरी कंपनी बन गई है. (प्रतीकात्मक फोटो)
नई दिल्ली:

देश के स्टार्टअप इकोसिस्टम के लिए अच्छी खबर है. भारतीय स्टार्टअप इकोसिस्टम को साल 2023 का दूसरा यूनिकॉर्न मिल गया है. फिनटेक स्टार्टअप (Fintech Startup) कंपनी इनक्रेड (InCred) फंडिंग के नए राउंड में छह करोड़ डॉलर जुटाने के साथ ही यूनिकॉर्न कंपनियों के लिस्ट में शामिल हो गई है.  

आपको बता दें कि एक अरब डॉलर से अधिक वैल्यूएशन वाले स्टार्टअप को यूनिकॉर्न (Indian Unicorn Startup) कैटेगरी में शामिल किया जाता है.

Incred का कुल वैल्यूएशन बढ़कर 1.04 अरब डॉलर हुआ
इनक्रेड (Unicorn Startup Incred) ने एक बयान में कहा कि फंडिग के सीरीज-डी राउंड में उसने नए एवं मौजूदा निवेशकों से छह करोड़ डॉलर जुटाने में सफलता हासिल की है. इस तरह कंपनी का कुल वैल्यूएशन 1.04 अरब डॉलर हो गया है. इसके साथ ही इनक्रेड यूनिकॉर्न का दर्जा पाने वाली इस साल की दूसरी कंपनी बन गई है. 

इनक्रेड (InCred) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) भूपिंदर सिंह ने कहा, 'यह फंडिग हमारे सफर में एक खास मुकाम रखता है और हमें यूनिकॉर्न के दर्जे तक ले जाता है. हम अपने निवेशकों से मिले समर्थन के लिए आभारी हैं.'

जानें किसने फिनटेक स्टार्टअप के फंडिग राउंड में किया निवेश
फिनटेक स्टार्टअप के इस फंडिग राउंड की अगुवाई एमईएमजी के रंजन पई ने 90 लाख डॉलर के साथ की. आरपी ग्रुप के चेयरमैन रवि पिल्लई ने 54 लाख डॉलर और डॉयचे बैंक में प्रमुख (निश्चित आय एवं मुद्रा) ने भी 12 लाख डॉलर का निवेश किया है. 

इस साल गॉसरी स्टार्टअप Zepto बना भारत का पहला यूनिकॉर्न
इससे पहले 1.4 बिलियन डॉलर के वैल्यूएशन के साथ गॉसरी स्टार्टअप जेप्टो (Zepto) इस साल भारत का पहला यूनिकॉर्न  बना था. गॉसरी स्टार्टअप ने फंडिंग राउंड में 200 मिलियन डॉलर जुटाए थे.

Featured Video Of The Day
Delhi Elections को लेकर AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की पूरी लिस्ट | Arvind Kejriwal | CM Atishi
Topics mentioned in this article