अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम ने की दूसरी शादी, पाकिस्‍तान में बदला अपना ठिकाना

दाऊद इब्राहिम की पत्नी महजबीन से उसकी मुलाकात जुलाई 2022 में दुबई में हुई थी. तब उसे ये बातें पता चली थीं. भांजे अलीशाह के मुताबिक, दाऊद खुद किसी से सीधे सम्पर्क में नहीं रहता.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
भांजे अलीशाह ने दाऊद के पाकिस्तान में नए ठिकाने का भी खुलासा कर दिया (प्रतीकात्‍मक फोटो)

नई दिल्‍ली. अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम ने दूसरी शादी कर ली है. दाऊद की दूसरी पत्नी पाकिस्तान की रहने वाली और पठान परिवार से हैं. ये खुलासा खुद दाऊद इब्राहिम के भांजे अलीशाह पारकर ने किया है. अलीशाह, दाऊद की बहन हसीना पारकर का बेटा है. राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने अंडरवर्ल्ड टेरर फंडिंग मामले में अलीशाह से पूछताछ की, तब उसने कई राज उगले. एनआईए ने अपनी चार्जशीट में अलीशाह के बयान को एक गवाह के तौर पर सलंग्न किया है.

अलीशाह के एनआईए को दिए बयान के मुताबिक, दाऊद इब्राहिम ने अलीशाह बताया है कि उसने दूसरी शादी करने के लिए अपनी पहली पत्नी महजबीन को तलाक तक दे दिया है, लेकिन ऐसा नहीं है. दाऊद इब्राहिम की पत्नी महजबीन से उसकी मुलाकात जुलाई 2022 में दुबई में हुई थी. तब उसे ये बातें पता चली थीं.

अलीशाह के मुताबिक, दाऊद खुद किसी से सीधे सम्पर्क में नहीं रहता, लेकिन उनकी पत्नी महजबीन हर त्‍यौहार और मौके पर व्हाट्सएप कॉल के जरिए भारत में मौजूद परिवार के सदस्यों से संपर्क कर हालचाल लेती रहती हैं.

अलीशाह ने दाऊद के पाकिस्तान में नए ठिकाने का भी खुलासा कर दिया. उसके मुताबिक, दाऊद ने अपना पुराना ठिकाना बदल दिया है. अब दाऊद कराची के अब्दुला गाजी बाबा दरगाह के पीछे रहीम फाकी के पास डिफेन्स एरिया में रहता है. एनआईए ने पिछले साल अंडरवर्ल्ड टेरर फंडिग मामले में यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया था, जिसमें छोटा शकील के साढ़ू सलीम फ्रूट सहित तीन लोग गिरफ्तार हैं.

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: Arvind Kejriwal के बयान के खिलाफ BJP करेगी प्रदर्शन