तिहाड़ जेल में कैदियों ने एक विचाराधीन कैदी पर हमला किया

जेल अधिकारी ने कहा, "जेल डिस्पेंसरी में प्राथमिक चिकित्सा के बाद दोनों घायलों को इलाज के लिए दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया."

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कैदियों ने राहुल उर्फ पवन पर चाकू और हाथ से बने औजारों से ताबड़तोड़ हमले किए. (फाइल)
नई दिल्‍ली:

दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद कुछ कैदियों ने सोमवार को कथित तौर पर चाकू और हाथ से बनाए औजारों से एक विचाराधीन कैदी पर हमला कर दिया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह घटना अपराह्न 12 बजकर 38 मिनट पर तिहाड़ जेल परिसर की केंद्रीय जेल संख्या एक में हुई. अधिकारियों के मुताबिक, कैदियों ने राहुल उर्फ पवन पर चाकू और हाथ से बने औजारों से ताबड़तोड़ हमले किए. 

उन्होंने बताया कि हमलावरों में शामिल एक विचाराधीन कैदी आलोक उर्फ विशाल ने खुद को भी चोट पहुंचाई. जल्द ही जेल कर्मचारियों, तमिलनाडु विशेष पुलिस और एक त्वरित प्रतिक्रिया टीम ने हस्तक्षेप किया और कैदियों को अलग-अलग कर दिया. 

जेल अधिकारी ने कहा, "जेल डिस्पेंसरी में प्राथमिक चिकित्सा के बाद दोनों घायलों को इलाज के लिए दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया."

उन्होंने कहा कि घटना के बारे में हरि नगर थाने को भी सूचित किया गया है. थाने को प्राथमिकी दर्ज करने और मामले में कानूनी कार्रवाई करने के लिए कहा गया है. 

ये भी पढ़ें :

* दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने सत्येंद्र जैन से अस्पताल जाकर की मुलाकात
* दिल्ली की तिहाड़ जेल में बड़े स्तर पर ट्रांसफर, जेल में मर्डर के बाद HC ने लगाई थी फटकार
* तिहाड़ जेल की घटनाओं के बाद हरकत में प्रशासन, जेल नंबर 8 और 9 में लगाए गए 'महाजाल'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Akhilesh Yadav VS Brijesh Pathak... कहां जाकर रुकेगी ये जुबानी जंग? | UP Politics | Do Dooni Char