उमेश पाल हत्याकांड: अतीक के भाई अशरफ का साला सद्दाम दिल्ली से गिरफ्तार

उमेश पाल हत्याकांड के बाद सद्दाम दुबई भाग गया था. सद्दाम अपने जीजा अशरफ से जुड़कर अवैध जमीनों पर कब्जा करना, धमकी देने का काम करता था. अशरफ जब बरेली जेल में बंद था, तब सद्दाम ही जेल में अशरफ की लोगों से मुलाकात करवाता था.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
सद्दाम के अपराधों की फेहरिस्‍त काफी लंबी है. यूपी में उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं
नई दिल्‍ली:

उमेश पाल हत्याकांड मामले में अतीक अहमद के भाई अशरफ के साले अब्दुल समद उर्फ सद्दाम को दिल्ली में गिरफ्तार कर लिया गया है. उत्‍तर प्रदेश एसटीएफ ने सद्दाम को गिरफ्तार किया है. सद्दाम पर एक लाख रुपये का इनाम था. बताया जा रहा था कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद सद्दाम दुबई भाग गया था, कुछ महीने दुबई रुकने के बाद वह भारत वापस लौटा था. 

सद्दाम के अपराधों की फेहरिस्‍त काफी लंबी है. यूपी में उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं. बताया जाता है कि उमेश पाल हत्‍याकांड में भी सद्दाम का हाथ था. वह अतीक अहमद के गैंग से जुड़ा हुआ था. पुलिस पिछले काफी समय से सद्दाम की तलाश में जुटी हुई थी और आखिरकार वह गिरफ्त में आ ही गया. पुलिस ने बताया कि सद्दाम काफी समय से दिल्‍ली में छिपा हुआ था. सद्दाम को डीडीए फ्लैट्स अपोजिट सेलेक्ट सिटी वॉक मॉल मालवीय नगर नई दिल्ली से गिरफ्तार किया गया.

बताया जा रहा है कि सद्दाम अपने जीजा अशरफ से जुड़कर अवैध जमीनों पर कब्जा करना, धमकी देने का काम करता था. अशरफ जब बरेली जेल में बंद था, तब सद्दाम ही जेल में अशरफ की लोगों से मुलाकात करवाता था. अफरफ ने बताया कि बहनोई अशरफ के दोस्तों द्वारा जो पैसा आदि दिया जाता था, उसे संभालने की जिम्मेदारी उसकी ही होती थी. अगर कहा जाए कि जेल में बैठे अतीक के गैंग को बाहर सद्दाम ही ऑपरेट कर रहा था, तो गलत नहीं होगा.  

उमेश पाल हत्याकांड के बाद सद्दाम अंडरग्राउंड हो गया था. पुलिस के मुताबिक, सद्दाम पुलिस से बचने के लिए कर्नाटक, मुंबई, दिल्ली में नाम बदलकर छुप रहा था. सद्दाम अपनी गर्लफ्रेंड अनम से मिलने जा रहा था, तभी यूपी एसटीएफ ने दिल्ली के मालवीय नगर से उसे गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें :-

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Tejpratap Yadav के खिलाफ Tejashwi Yadav ने खोला मोर्चा | Syed Suhail
Topics mentioned in this article