यूक्रेन राष्ट्रपति वर्ल्ड कप फाइनल में देना चाहते थे भाषण, FIFA ने अनुरोध किया खारिज: रिपोर्ट

यूक्रेनी राष्ट्रपति बार-बार कई सरकारी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए विश्व मंच पर शांति और सहायता की अपील करते रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
रूस की टीम पर टूर्नामेंट में हिस्सा लेने पर प्रतिबंधित है.

विश्व कप के आयोजकों ने टूर्नामेंट के फाइनल से पहले विश्व शांति का संदेश देने के यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की के अनुरोध को खारिज कर दिया है. सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने आयोजकों से रविवार को कतर में टूर्नामेंट के फाइनल से पहले विश्व शांति का संदेश देने का अनुरोध किया था. आउटलेट के अनुसार ज़ेलेंस्की खेल से पहले क़तर के स्टेडियम में प्रशंसकों को वीडियो के माध्यम से एक संदेश देना चाहते थे. हालांकि सीएनएन ने बताया कि यूक्रेन और खेल के शासी निकाय के बीच बातचीत अभी भी जारी है.

बता दें यूक्रेन पर आक्रमण के बाद रूस की टीम पर टूर्नामेंट में हिस्सा लेने पर प्रतिबंधित लगा दिया गया था. वहीं यूक्रेनी राष्ट्रपति बार-बार कई सरकारी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए विश्व मंच पर शांति और सहायता की अपील करते रहे हैं. जिसमें इजरायल की संसद, अमेरिकी सांसद, ग्रैमी अवार्ड्स, कान फिल्म महोत्सव और जी20 शिखर सम्मेलन शामिल हैं. ज़ेलेंस्की ने सीन पॉल और डेविड लेटरमैन सहित विभिन्न प्रकार के पत्रकारों और प्रसिद्ध मनोरंजनकर्ताओं के साथ साक्षात्कार और बातचीत भी की है.

दागीं मिसालइलें

यूक्रेन के अधिकारियों के अनुसार रूस ने शुक्रवार को यूक्रेन पर 70 से अधिक मिसाइलें दागीं. रायटर्स के अनुसार, यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर में बिजली सप्लाई को ठप कर दी गई है और कीव को आपातकालीन ब्लैकआउट लागू करने के लिए मजबूर कर दिया गया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
BREAKING NEWS: Patna Civil Court को Bomb से उड़ाने की मिली धमकी, पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
Topics mentioned in this article