यूक्रेन : फंसे लोगों को लाने के लिए शनिवार को वायु सेना की चार व 11 असैनिक उड़ानों का परिचालन

बयान में कहा गया है कि शनिवार को 11 नागरिक उड़ानों से 2,200 से अधिक भारतीयों के वापस आने की उम्मीद है. इनमें उड़ानों में से 10 उड़ानें दिल्ली में और एक मुंबई में उतरेगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बयान में यह नहीं बताया गया है कि भारतीय वायुसेना की चार उड़ानों से कितने भारतीय वापस आएंगे
नई दिल्ली:

नागर विमानन मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि यूक्रेन में युद्ध के कारण फंसे लोगों को वापस लाने के लिए शनिवार को भारतीय वायु सेना द्वारा संचालित चार उड़ानों के साथ ही 11 नागरिक उड़ानों का परिचालन किया जाएगा. मंत्रालय ने एक बयान में यह जानकारी दी है. 

बयान में कहा गया है कि शनिवार को 11 नागरिक उड़ानों से 2,200 से अधिक भारतीयों के वापस आने की उम्मीद है. इनमें उड़ानों में से 10 उड़ानें दिल्ली में और एक मुंबई में उतरेगी. बयान में यह नहीं बताया गया है कि भारतीय वायुसेना की चार उड़ानों से कितने भारतीय वापस आएंगे. बयान में यह नहीं बताया गया है कि भारतीय वायुसेना की चार उड़ानों में कितने भारतीय आएंगे.

भारत यूक्रेन के पश्चिमी पड़ोसियों जैसे रोमानिया, हंगरी, स्लोवाकिया और पोलैंड से विशेष उड़ानों के जरिए अपने नागरिकों को निकाल रहा है. रूस के हमले के कारण यूक्रेन का हवाई क्षेत्र 24 फरवरी से ही बंद है. बयान में कहा गया है कि शुक्रवार को भारतीय वायुसेना की तीन और 14 नागरिक उड़ानों से 3,772 भारतीयों को वापस लाया गया.

यह भी पढ़ें: 
'फ्लाइट में बॉडी बहुत जगह घेरेगी', यूक्रेन में मारे गए छात्र का पार्थिव शरीर लाने पर BJP विधायक का शर्मनाक बयान
पायलट के खास अनाउंसमेंट से छूमंतर हुआ यूक्रेन में फंसे भारतीयों का डर, ताली और जयकारों से गूंजी फ्लाइट...देखें Video
31 फ्लाइट्स 8 मार्च तक 6300 से अधिक भारतीयों को यूक्रेन से लाएंगी भारत : रिपोर्ट

यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए 'ऑपरेशन गंगा' के तहत संचालित होंगी 46 फ्लाइट

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Weather Update: Srinagar, Mount Abu, Delhi समेत तमाम राज्यों में मौसमा का Triple Attack
Topics mentioned in this article