ब्रिटिश प्रधानमंत्री (British Prime Minister) पद के लिए अब तक 11 लोग दावेदारी पेश कर चुके हैं, जिनमें भारतवंशी अटॉर्नी जनरल सुएला ब्रेवरमैन (Attorney General Suella Braverman), इराकी मूल के नादिम जहावी, नाइजीरियाई मूल की केमी बेदानोक, कंजर्वेटिव पार्टी के सदस्य टॉम टुगैनडैट, पूर्व विदेश मंत्री जेरेमी हंट, व्यापार मंत्री पेनी मोरडॉट और परिवहन मंत्री ग्रांट शेप्स भी शामिल हैं. भारतीय मूल की वरिष्ठ नेता और देश की गृह मंत्री प्रीति पटेल (Preeti Patel) का नाम इस सूची में शामिल हो सकता है, जो खुद को एक प्रतिबद्ध ब्रेग्जिट समर्थक के रूप में पेश कर सकती हैं.
ब्रिटेन की विदेश मंत्री लिज ट्रस प्रधानमंत्री पद की दौड़ में हुईं शामिल
कंजर्वेटिव पार्टी के नेता और नए प्रधानमंत्री के तौर पर बोरिस जॉनसन की जगह लेने की दौड़ में सोमवार को विदेश मंत्री लिज ट्रस ने भी दावेदारी पेश कर दी. भारतीय मूल के ब्रिटिश और पूर्व मंत्री ऋषि सुनक भी इस शीर्ष पद के लिए अपनी दावेदारी पेश कर चुके हैं. विदेश, राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय (एफसीडीओ) में ट्रस के सहायक मंत्री रहे रहमान चिश्ती भी प्रधानमंत्री पद की दौड़ में शामिल हो गए हैं. वह ब्रिटेन में जन्मे पूर्व स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद के बाद इस पद की स्पर्धा में शामिल हुए पाकिस्तानी मूल के दूसरे मंत्री हैं.
प्रधानमंत्री के चुनाव की प्रक्रिया दो चरणों में संपन्न होगी. पहले कंजर्वेटिव पार्टी के सांसद मतदान के चरणों के बाद अंतत: दो उम्मीदवारों का चयन करेंगे. इसके बाद कंजर्वेटिव पार्टी के सदस्य अपने नेता का चुनाव करेंगे. उम्मीद है कि पार्टी के नए नेता और प्रधानमंत्री का नाम सितंबर तक सामने आएगा. 46 वर्षीय ट्रस ने अपने प्रचार वीडियो में कहा कि वह लोगों को वह सब कुछ हासिल करने का अवसर देना चाहती हैं, जो वे चाहते हैं, फिर चाहे वे किसी भी पृष्ठभूमि से आते हों. उन्होंने पहले दिन से करों में कटौती का वादा किया है.
ये भी पढ़ें:
- मोहम्मद ज़ुबैर को लखीमपुर कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा, पुलिस रिमांड देने से इनकार
- क्या शिवसेना के संसदीय दल में भी होगी टूट? उद्धव की बुलाई बैठक में अभी तक पहुंचे केवल 12 सांसद
- World population day 2022: तेजी से बढ़ रही है देश की जनसंख्या, साल 2027 तक भारत होगा दुनिया का सबसे बड़ी आबादी वाला देश !
Video : महत्वपूर्ण बैठक से पहले पन्नीरसेल्वम गुट ने AIADMK कार्यालय का तोड़ा दरवाजा