"ये कठिन संवैधानिक मुद्दा है": उद्धव ठाकरे बनाम एकनाथ शिंदे केस में SC ने क्यों की ये टिप्पणी?

Shiv Sena vs Shiv Sena: सीनियर एडवोकेट कपिल सिब्बल द्वारा प्रतिनिधित्व किए गए उद्धव ठाकरे गुट ने नबाम रेबिया के फैसले पर पुनर्विचार की मांग की. मामले पर गुरुवार को भी सुनवाई जारी रहेगी.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
पीठ के सामने मसला यह है कि सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ ने 2016 में नबाम रेबिया मामले में दिया गया निर्णय सही था या नहीं.
नई दिल्ली:

सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ ने शिवसेना (Shiv Sena vs Shiv Sena) में दरार से संबंधित मामले की बुधवार को सुनवाई की. महाराष्ट्र विधानसभा में जारी राजनीतिक और संवैधानिक संकट पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की संविधान पीठ ने कहा कि ये बहुत पेचीदा संवैधानिक मसला है, जिसका हमें फैसला करना है. पीठ के सामने मसला यह है कि सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ ने 2016 में नबाम रेबिया मामले में दिया गया निर्णय सही था या नहीं. अरुणाचल प्रदेश के नबाम रेबिया बनाम डिप्टी स्पीकर मामले में दिए फैसले में कहा गया था कि स्पीकर तब किसी विधायक के खिलाफ अयोग्यता की कार्रवाई शुरू नहीं कर सकता, जब खुद उसके खिलाफ उसे ही हटाए जाने की अर्जी लंबित हो. 

चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (सीजेआई) डी वाई चंद्रचूड़ के नेतृत्व वाली पीठ ने मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि नबाम रेबिया के संबंध में दोनों विचारों के गंभीर परिणाम हैं. इसलिए यह निर्णय लेने के लिए एक कठिन प्रश्न है. सीजेआई ने नीरज किशन कौल को संबोधित करते हुए कहा, "इस कारण से जवाब देना कठिन संवैधानिक मुद्दा है कि दोनों पदों के परिणामों का राजनीति पर बहुत गंभीर प्रभाव पड़ता है."

कोर्ट ने कहा कि नबाम रेबिया के फैसले में कुछ बदलाव की जरूरत है. हम ये नहीं कहेंगे कि 2016 का फैसला गलत था, लेकिन हम ये कह रहे हैं कि उसमें कुछ बदलाव करके इसे मजबूत करने की जरूरत है. हालांकि, सवाल ये है कि आखिरकार ये बदलाव पांच जजों की पीठ कर सकती है या फिर इसे बड़ी बेंच में भेजा जाना चाहिए. मामले पर गुरुवार को भी सुनवाई जारी रहेगी. 

Advertisement

सीनियर एडवोकेट कपिल सिब्बल द्वारा प्रतिनिधित्व किए गए उद्धव ठाकरे गुट ने नबाम रेबिया के फैसले पर पुनर्विचार की मांग की. सिब्बल ने कहा कि यह दलबदलू विधायकों को केवल स्पीकर को हटाने की मांग करने वाला नोटिस भेजकर उनके खिलाफ अयोग्यता की कार्यवाही को रोकने की अनुमति देता है.

Advertisement

दूसरी ओर, सीनियर एडवोकेट हरीश साल्वे और नीरज किशन कौल द्वारा प्रतिनिधित्व किए गए एकनाथ शिंदे गुट ने नबाम रेबिया पर पुनर्विचार करने की आवश्यकता का विरोध किया. इसके लिए उन्होंने यह तर्क दिया कि यह मुद्दा अब "अकादमिक" हो गया है. खासकर उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को यह एहसास होने के बाद कि वह फ्लोर टेस्ट पास नहीं करेंगे. 

Advertisement

शिंदे समूह के वकीलों ने यह भी तर्क दिया कि स्पीकर को विधायकों को अयोग्य ठहराने की अनुमति नहीं दी जा सकती है, जब वह खुद हटाने के प्रस्ताव का सामना कर रहा हो. यदि आप नबाम रेबिया के फैसले को लेते हैं तो यह कहता है कि एक बार नोटिस जारी करने के कारण स्पीकर का अस्तित्व ही संकट में आ जाता है. ऐसे में स्पीकर को अयोग्यता पर निर्णय नहीं लेना चाहिए, जब तक कि उनकी खुद की निरंतरता सदन के अनुसमर्थन को पूरा नहीं करती. इसका परिणाम राजनीतिक दल से दूसरे में ह्यूमन कैपिटल के मुक्त प्रवाह की अनुमति देना है. जैसा कि आपने महाराष्ट्र में देखा है. 

Advertisement

राज्यपाल के वकील सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि सदन का सत्र आहूत करने का अधिकार राज्यपाल का है न कि स्पीकर का. स्पीकर सिर्फ सदन की कार्यवाही का संचालन मात्र करता है. जब 40 विधायकों का मत है कि स्पीकर अयोग्य है, लिहाजा उसे हटाया जाए तो अंतरात्मा की आवाज के मुताबिक भी उन्हें सदन चलाने का नैतिक अधिकार नहीं है. ऐसे में विधायकों के खिलाफ अयोग्यता की कार्यवाही भी कैसे संभव है? नबाम रेबिया मामले पर पुनर्विचार के रास्ते इसका हल निकालने की कोई जरूरत नहीं है.

ये भी पढ़ें:-

आदित्य ठाकरे ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को वर्ली में उनके खिलाफ चुनाव लड़ने की चुनौती दी

"बाल ठाकरे ने अगर पीएम को तब बचाया नहीं होता": BJP पर निशाना साधते हुए बोले उद्धव ठाकरे

Featured Video Of The Day
Dehradun: फिल्मी अंदाज में गोलीबारी | Delhi में महिला का जला हुआ शव बरामद | उत्तराखंड में आज से UCC