स्कूल का झगड़ा और सुलग गया उदयपुर: चाकूबाजी करने वाले छात्रों के घरवाले क्या बोल रहे, टॉप 10 अपडेट्स

राजस्थान के उदयपुर में शुक्रवार को एक सरकारी स्कूल में 10वीं कक्षा के छात्र द्वारा सहपाठी को चाकू घोंपने के बाद सांप्रदायिक तनाव के बीच भीड़ ने कारों में आग लगा दी और पथराव किया. हालांकि, अब हालात कंट्रोल में है. पुलिस की कई टीमों का तैनात किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
उदयपुर में हिंसा

राजस्थान के उदयपुर में शुक्रवार को एक सरकारी स्कूल में 10वीं कक्षा के छात्र द्वारा सहपाठी को चाकू घोंपने के बाद सांप्रदायिक तनाव के बीच भीड़ ने कारों में आग लगा दी और पथराव किया. हालांकि, अब हालात कंट्रोल में है. पुलिस की कई टीमों का तैनात किया गया है.

  1. उदयपुर में चाकूबाजी की घटना के बाद भड़की हिंसा को देखते हुए प्रशासन ने इंटरनेट बंद के आदेश जारी किए. आज रात 10:00 बजे से अगले 24 घंटे तक इंटरनेट सेवा उदयपुर में बंद रहेगी. शहर में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए इंटरनेट बैन की गई है.
  2. उदयपुर के भटियानी चोहट्टा स्थित सरकारी स्कूल में 10वीं में पढ़ने वाले एक युवक ने एक साथी छात्र पर चाकू से हमला कर दिया. घटना शुक्रवार दोपहर बाद की है. इस घटना की जानकारी सामने आते ही शहर में माहौल बिगड़ने लगा था. 
  3. पुलिस ने बताया कि चाकू घोंपने की घटना के पीछे क्या कारण था, इसका तत्काल पता नहीं चल पाया है. पीड़ित को जिला अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत स्थिर है.
  4. तनाव बढ़ने पर बापू बाजार, हाथीपोल, घंटाघर, चेतक सर्किल और आसपास के इलाकों में बाजार बंद कर दिए गए. हिंदू संगठनों के लोगों ने बाजारों में दुकानें बंद करवाईं. कुछ हिंसक तत्वों ने एक शॉपिंग मॉल पर भी पथराव किया, जिसमें दुकानों के कांच के दरवाजे क्षतिग्रस्त हो गए.
  5. पीड़ित  के परिवारों ने शिक्षकों पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि चाकू लेकर कोई छात्र स्कूल में कैसे पहुंच गए. लापरवाही हुआ है. पुलिस की ओर से सुरक्षा नहीं दी गई है.
  6. सरकारी अस्पताल के बाहर सैकड़ों लोग जमा हो गए और पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर किया. उदयपुर के पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया कि कानून व्यवस्था बनए रखने के लिए इलाके में अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. उन्होंने बताया कि आरोपी को पकड़ लिया गया है.
  7. Advertisement
  8. एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि शहर के लगभग सभी इलाकों में पुलिस बल तैनात है और सभी पुलिस अधिकारी जमीनी स्तर पर हर गतिविधि पर नजर रख रहे हैं.
  9. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा- उदयपुर में बने तनावपूर्ण हालात चिंताजनक हैं. मैं लोगों से अपील करता हूँ कि आप सभी एकता, भाईचारा व शांति बनाए रखें एवं किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें.
  10. Advertisement
  11. सचिन पायलट ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा- उदयपुर में बने सांप्रदायिक तनाव के हालात चिंताजनक हैं. मैं सभी वर्ग के लोगों से अपील करता हूं कि शांति बनाए रखें एवं अफवाहों पर ध्यान ना दें.
  12. घटना के बाद कलेक्ट्रेट में प्रशासन, सांसद, विधायक सहित प्रबुद्धजनों की बैठक हुई. सीएम ने तुरंत गृहराज्यमंत्री को तलब किया. घटना पर गृहराज्यमंत्री ने बताया कि सीएम शर्मा मामले पर अपनी नजर बनाए है.
  13. Advertisement
Featured Video Of The Day
Manmohan Singh Death News: नहीं रहे नए भारत के 'वास्तुकार' मनमोहन सिंह, शोक में डूबा पूरा देश