राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल साहू नाम के एक टेलर की हत्या की दिनदहाड़े हत्या के बाद तनाव फैल गया. कन्हैया लाल साहू की दिनदहाड़े भीड़ भरे बाजार में उनकी दुकान के भीतर हत्या कर दी गई. कन्हैया लाल को बीजेपी से निष्कासित नेता नुपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पोस्ट के बाद से लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं. उदयपुर में युवक की हत्या और वीडियो वायरल होने के बाद इलाके में तनाव है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है और लोगों से शांति की अपील की है.खबरों के मुताबिक, दो हमलावरों ने कन्हैया लाल की दुकान में घुसे, एक ने उस पर हमला किया, जबकि दूसरे ने उसका वीडियो बनाया. हमलावरों ने वीडियो वायरल किया और बाद में इस हत्याकांड की जिम्मेदारी भी ली. देर रात दोनों हमलावरों गौस मोहम्मद और रियाज को गिरफ्तार कर लिया गया.
उदयपुर घटना की जांच के लिए SIT का किया गठन, जिसमें एसओजी एडीजी अशोक राठौड़, एटीएस आईजी प्रफुल्ल कुमार और एक एसपी और एडिशनल एसपी होंगे. पुलिस और प्रशासन की ओर से मामले को नियंत्रण में लेने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं. राजस्थान में अगले 24 घंटों के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है.
वहीं हर जिले में अगले एक महीने तक के लिए धारा 144 लागू कर दी गई है. राज्य में डीजी ने सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां कैंसल कर दी हैं. वहीं, सभी पुलिसकर्मियों को अपने-अपने स्टेशन पर ही बने रहने के लिए कहा गया है. और सभी रेंज के आईजी (IG) को अपने-अपने स्टेशन पर ही बने रहने के लिए कहा गया है.
वहीं पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट तक कहा, 'उदयपुर में हिंसा की बर्बर घटना की निंदा करती हूं. गोरक्षकों की तरह, इन दोनों कट्टरपंथियों ने भीषण अपराध करने और उसे सही ठहराने के लिए धर्म की आड़ ली है. इन्हें उचित दंड दिया जाना चाहिए, ताकि सभी कट्टरपंथियों को उनके धर्म की परवाह किए बिना एक संदेश भेजा जा सके.'
उदयपुर हत्याकांड : कैसे की गई दुकान पर काम कर रहे टेलर कन्हैयालाल की हत्या
बता दें कि मंगलवार की दोपहर को उदयपुर शहर के धानमंडी थाना क्षेत्र के मालदास स्ट्रीट में उस समय सनसनी फैल गई, जब दो से तीन लोगों ने एक युवक की दिनदहाडे़ हत्या कर दी. इस घटना के बाद धानमंडी और घंटाघर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को एमबी हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया.
जानकारी के अनुसार, मृतक कन्हैयालाल के आठ साल के बेटे ने उसके मोबाइल से नुपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी थी. हांलाकि इसके बाद धानमंडी थाना पुलिस ने कन्हैयालाल को गिरफ्तार किया था. इसके बावजूद समुदाय विशेष के लोग कन्हैयालाल को लगातार धमकी दे रहे थे और मंगलवार को मौका पाकर धारधार हथियार से हमला कर हत्या कर दी.
Here are the LATEST Updates on Udaipur murder:
वहीं पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट तक कहा, 'उदयपुर (Udaipur Murder) में हिंसा की बर्बर घटना की निंदा करती हूं. गोरक्षकों की तरह, इन दोनों कट्टरपंथियों ने भीषण अपराध करने और उसे सही ठहराने के लिए धर्म की आड़ ली है. इन्हें उचित दंड दिया जाना चाहिए, ताकि सभी कट्टरपंथियों को उनके धर्म की परवाह किए बिना एक संदेश भेजा जा सके.'
Koo Appउदयपुर में एक निर्दोष युवक की दिन दहाड़े निर्मम हत्या से स्पष्ट हो गया है कि राज्य सरकार की शह के कारण अपराधियों के हौसले बुलंद है और प्रदेश में साम्प्रदायिक उन्माद व हिंसा की स्थिति उत्पन्न हो गई है। अपराधी इतने बैखोफ हैं कि उन्होंने प्रधानमंत्री जी को लेकर हिंसक बयान दिया है! घटना में लिप्त सभी अपराधियों की तुरंत गिरफ़्तारी हो और कड़ी सजा मिले। इस घटना के पीछे जिन लोगों का हाथ है,उन्हें भी राज्य सरकार बेनक़ाब कर गिरफ़्तार करे। #Udaipur #Rajasthan- Vasundhara Raje (@vasundhara_raje) 28 June 2022