आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं, उनके किए पोस्ट अक्सर सुर्खियां बटोरते हैं. इस बार उनका एक्स (ट्वीटर) पर अपनी ही कंपनी के पोस्ट पर किया गया रीट्वीट चर्चा में है. एक दिन पहले महिंद्रा ग्रुप ने उबर के सीईओ दारा खोसरोशाही के द्वारा अपनी कंपनी का ऑटो चलाते हुए एक वीडियो पोस्ट किया था. इस पोस्ट पर आनंद महिंद्रा का कमेंट वायरल हो रहा है.
इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा, "और मुझे हमारे सीईओ सुमन मिश्रा से अभी तक ट्रेओ और ज़ोर ईवी (Treo or Zor EV) नहीं चलाने के कारण आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. ठीक है सुमन, कृपया मुझे सप्ताह के अंत में एक ट्रियो (Treo) उधार दे देना, ताकि मैं इन लोगों की लिस्ट में आ सकूं."
बता दें कि महिंद्रा ट्रेओ कंपनी द्वारा निर्मित ऑटो रिक्शा है. इसकी कीमत 3.16 लाख से 3.37 लाख रुपये और बैटरी कैपेसिटी 7.37 KwH है. इस रिक्शा की रेंज 125-141 किमी/चार्ज है, सीटिंग कैपेसिटी ड्राइवर + 4 पैसेंजर है.