UBER सीईओ ने चलाया महिंद्रा का EV थ्री व्हिलर तो अपनी कंपनी के CEO से बोले आनंद महिंद्रा- मुझे भी दे दो

महिंद्रा ट्रेओ कंपनी द्वारा निर्मित ऑटो रिक्शा है. इसकी कीमत 3.16 लाख से 3.37 लाख रुपये और बैटरी कैपेसिटी 7.37 KwH है. इस रिक्शा की रेंज 125-141 किमी/चार्ज है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं, उनके किए पोस्ट अक्सर सुर्खियां बटोरते हैं. इस बार उनका एक्स (ट्वीटर) पर अपनी ही कंपनी के पोस्ट पर किया गया रीट्वीट चर्चा में है. एक दिन पहले महिंद्रा ग्रुप ने उबर के सीईओ दारा खोसरोशाही के द्वारा अपनी कंपनी का ऑटो चलाते हुए एक वीडियो पोस्ट किया था. इस पोस्ट पर आनंद महिंद्रा का कमेंट वायरल हो रहा है.

महिंद्रा ग्रुप ने उबर के सीईओ द्वारा कंपनी का ऑटो चलाते हुए एक वीडियो पोस्ट कर लिखा, "महिंद्रा ट्रेओ दुनिया भर में लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है! पिछले साल बिल गेट्स द्वारा इसे भारतीय सड़कों पर घुमाने के बाद, अब उबर के सीईओ दारा खोसरोशाही ने अपनी भारत यात्रा के दौरान हमारा इलेक्ट्रिक रिक्शा चलाया."

इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा, "और मुझे हमारे सीईओ सुमन मिश्रा से अभी तक ट्रेओ और ज़ोर ईवी (Treo or Zor EV) नहीं चलाने के कारण आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. ठीक है सुमन, कृपया मुझे सप्ताह के अंत में एक ट्रियो (Treo) उधार दे देना, ताकि मैं इन लोगों की लिस्ट में आ सकूं."

बता दें कि महिंद्रा ट्रेओ कंपनी द्वारा निर्मित ऑटो रिक्शा है. इसकी कीमत 3.16 लाख से 3.37 लाख रुपये और बैटरी कैपेसिटी 7.37 KwH है. इस रिक्शा की रेंज 125-141 किमी/चार्ज है, सीटिंग कैपेसिटी ड्राइवर + 4 पैसेंजर है.

Featured Video Of The Day
PoK में PM Shehbaz और Asim Munir की 'लंका' लगी! क्यों लोग सड़कों पर हैं? PoK Protest | Breaking News