प्रतीकात्मक फोटो.
जम्मू:
राज्य जांच एजेंसी (SIA) ने शनिवार को आतंकवाद से संबंधित एक मामले के सिलसिले में जम्मू के सीमावर्ती जिले पुंछ में विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों पर छापेमारी की. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि एसआईए-जम्मू की एक विशेष टीम गैरकानूनी गतिविधि (निवारण) अधिनियम से संबंधित एक महत्वपूर्ण मामले की जांच के सिलसिले में सीमावर्ती जिले पुंछ पहुंची. उन्होंने कहा कि टीम ने सीमा पर विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों पर छापेमारी की.
गौरतलब है कि एसआईए के निदेशक ने एसआईए-जम्मू के कामकाज की समीक्षा के बाद आतंकी नेटवर्क का पता लगाने के लिए जांच में तेजी लाने के सख्त निर्देश जारी किए हैं.
एसआईए आतंकवाद से संबंधित मामलों की जांच और अभियोजन के लिए केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की सरकार द्वारा गठित एक विशेष एजेंसी है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)Featured Video Of The Day
Raebareli दलित हत्याकांड, चोर समझ पीट-पीटकर मारा, Rahul Gandhi का नाम लिया तो मचा बवाल | Yogi | UP