'मालेगांव विस्फोट मामले में दो गवाहों की हो चुकी है मौत', साध्वी प्रज्ञा सिंह मामले को लेकर NIA ने कोर्ट में कहा

विशेष लोक अभियोजक अविनाश रसाल ने विशेष एनआईए अदालत को बताया दोनों गवाहों की प्राकृतिक कारणों से मौत हो चुकी है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
मुंबई:

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने सोमवार को यहां एक विशेष अदालत को बताया कि सितंबर 2008 में हुए मालेगांव विस्फोट मामले में दो गवाहों की मौत हो चुकी है, जिन्हें आज गवाही देनी थी. विशेष लोक अभियोजक अविनाश रसाल ने विशेष एनआईए अदालत को बताया दोनों गवाहों की प्राकृतिक कारणों से मौत हो चुकी है. उन्होंने उन दोनों के मृत्यु प्रमाण पत्र अदालत को सौंपे. गवाहों में से एक ने पूर्ववर्ती जांच एजेंसी महाराष्ट्र आतंकवाद विरोधी दस्ते (एटीएस) को दिए अपने बयान में, दावा किया था कि उन्होंने कर्नल प्रसाद पुरोहित और मामले के अन्य आरोपियों से कई मौकों पर मुलाकात की तथा इस दौरान उन्होंने अपने दक्षिणपंथी समूह अभिनव भारत एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत और इंद्रेश कुमार के बारे में चर्चा की थी.

इस मामले में अब तक 27 गवाह मुकर गए हैं. इस मामले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह और कर्नल प्रसाद पुरोहित आरोपी हैं. इस मामले में रोजाना आधार पर सुनवाई हो रही है और करीब 110 गवाहों का परीक्षण बाकी है.

ये भी पढ़ें-

गुजरात पुल हादसे के बाद ओरेवा कंपनी ने साधी चुप्‍पी, मोरबी नगर पालिका ने झाड़ा पल्‍ला

Advertisement
Featured Video Of The Day
Alaska Earthquake: अलास्का में 7.3 तीव्रता के भूकंप से दहली धरती | Alaska Tsunami | US' Alaska
Topics mentioned in this article