जम्मू-कश्मीर के कठुआ में दो आतंकवादी ढेर, किश्तवाड़ में एक अन्य मुठभेड़ में सेना के दो जवान शहीद

किश्तवाड़ के चटरू में सुरक्षा बलों द्वारा इलाके में अभियान शुरू करने के बाद गोलीबारी शुरू हुई. इसमें दो जवान शहीद हो गए, वहीं दो अन्य घायल हो गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
श्रीनगर:

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया, जबकि किश्तवाड़ में एक अन्य मुठभेड़ में सेना के दो जवान शहीद हो गए, वहीं दो जवान घायल हो गए. सुरक्षा बलों ने एक्स पर एक पोस्ट में यह बात कही. किश्तवाड़ के चटरू में सुरक्षा बलों द्वारा इलाके में अभियान शुरू करने के बाद गोलीबारी शुरू हुई. व्हाइट नाइट कोर ने कहा कि भीषण गोलीबारी में चार जवान घायल हो गए थे, जिनमें से दो की मौत हो गई. 

सूत्रों ने कहा कि किश्तवाड़ में मुठभेड़ में शामिल आतंकवादी जुलाई में डोडा में पूर्व में हुई एक अन्य मुठभेड़ में शामिल थे. उस कार्रवाई में एक अधिकारी सहित चार जवानों की मौत हुई थी.

कठुआ में चलाए गए ऑपरेशन में राइजिंग स्टार कोर के जवानों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया.

यह मुठभेड़ें 18 सितंबर को चिनाब घाटी क्षेत्र के डोडा, किश्तवाड़ और रामबन जिलों में फैले आठ विधानसभा क्षेत्रों और दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग, पुलवामा, शोपियां और कुलगाम जिलों की 16 सीटों पर मतदान से कुछ दिन पहले हुई हैं.

जम्मू, कठुआ और सांबा जिलों में क्रमशः दूसरे और तीसरे चरण में 25 सितंबर और एक अक्टूबर को मतदान होगा.

यह भी पढ़ें-

जम्मू-कश्मीर: उधमपुर-कठुआ में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 3 आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

Featured Video Of The Day
US Open 2025: Cricket World Cup से कई गुणा महंगी... US Open Ticket की कीमत सुनकर दिमाग घूम जाएगा
Topics mentioned in this article