जम्मू-कश्मीर के पुंछ में नियंत्रण रेखा के पास दो आतंकवादी मार गिराए गए : सेना

सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी, व्यापक तलाशी अभियान जारी

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
जम्मू:

सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास भारी हथियारों से लैस दो आतंकवादियों को मार गिराया और घुसपैठ की उनकी कोशिश नाकाम कर दी. इस प्रकार, पिछले एक सप्ताह में घुसपैठ की दूसरी बड़ी कोशिश नाकाम कर दी गई है. एक रक्षा प्रवक्ता ने रविवार को यह जानकारी दी.

प्रवक्ता ने बताया कि शनिवार शाम बालाकोट सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया और व्यापक तलाशी अभियान अब भी जारी है. इससे पहले 29 दिसंबर को सेना ने कृष्णाघाटी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश विफल कर दी थी.

प्रवक्ता ने बताया, ‘‘शाम करीब सात बजे (शनिवार), बालाकोट सेक्टर में सीमा पर लगी बाड़ के पास तैनात भारतीय सेना के सतर्क सैनिकों ने दो घुसपैठियों की संदिग्ध गतिविधियां देखीं, जो नियंत्रण रेखा पार करने की कोशिश कर रहे थे. सैनिक चौकन्ने हो गये और उन्होंने इलाके पर नजर बनाए रखी.''

उन्होंने बताया कि करीब पौने आठ बजे घुसपैठ की जुगत में लगे इन आतंकवादियों ने बारूदी सुरंग विस्फोट किया. उन्होंने कहा, ‘‘बाड़ के समीप हमारे सैनिकों ने गतिविधियां देखीं और उन पर गोलियां चलाकर उन्हें उलझाए रखा. गोलीबारी रुकने के बाद हमारे सैनिकों ने उन्हें पकड़ने के लिए घेराबंदी में जरूरी फेरबदल की.''

प्रवक्ता के अनुसार घेराबंदी किए गए क्षेत्र में एक मानवरहित यान और अन्य निगरानी उपकरण की मदद ली गई. उन्होंने कहा, ‘‘रात दो बजे सैनिकों ने तलाशी अभियान शुरू किया. यह तलाशी बहुत सोच-समझकर की गई, क्योंकि यह घने जंगल वाली बहुत ही उबड़-खाबड़ जगह है एवं वहां बारूदी सुरंगें भी हैं.''

उन्होंने कहा, ‘‘तलाशी में अब तक दो शव बरामद किए गए हैं तथा उनके पास से हथियार, मैगजीन आदि भी मिले हैं.'' अधिकारियों ने कहा कि उनके पास से दो एके राइफल और एक शक्तिशाली आईईडी सहित भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद मिला. उन्होंने कहा कि उनके पास से एक मोबाइल फोन भी मिला है.

Advertisement

राजौरी जिले में धंगरी गांव पर आतंकवादियों के हमला करने और सात आम नागरिकों की हत्या करने तथा 14 को घायल करने की घटना के महज एक सप्ताह बाद बालाकोट सेक्टर में यह अभियान सफल हुआ है.

धंगरी हमले में शामिल आतंकवादियों को ढ़ूढ निकालने के लिए राजौरी के विभिन्न हिस्सों में सघन तलाशी अभियान जारी है. कृष्णा घाटी ब्रिगेड के कमांडर ब्रिगेडियर आर कृष्णन ने कहा कि सेना सीमा पार से घुसपैठ की आशंका के बारे में मिली खुफिया जानकारी के आधार पर हाईअलर्ट पर चल रही है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Guyana Visit: इतने मुस्लिम देश PM Modi के मुरीद
Topics mentioned in this article