गुवाहाटी रेलवे स्टेशन से दो संदिग्ध बांग्लादेशी आतंकवादी गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक पकड़े गए ये काडर बांग्लादेश के नागरिक हैं और बिना पासपोर्ट के अवैध रूप से भारत में रह रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बिना पासपोर्ट के अवैध रूप से भारत में रह रहे थे दोनों संदिग्ध

अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (एबीटी) के दो संदिग्ध बांग्लादेशी आतंकवादियों को सोमवार को गुवाहाटी में गिरफ्तार किया गया. पुलिस की स्पेशल ब्रांच ने दोनों को गुवाहाटी रेलवे स्टेशन से पकड़ा. असम पुलिस की स्पेश ब्रांच के सूत्रों के अनुसार, विश्वसनीय खुफिया इनपुट प्राप्त होने पर, अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (एबीटी) के एक सहयोगी संघ के दो संदिग्ध कैडरों का पीछा कर उन्हें दबोचा गया.

जानकारी के मुताबिक ये काडर बांग्लादेश के नागरिक हैं और बिना पासपोर्ट के अवैध रूप से भारत में रह रहे थे. साथ ही आतंकी नेटवर्क फैलाने के लिए भारतीय दस्तावेज हासिल कर रहे थे. इनसे आधार और पैन कार्ड सहित कई दस्तावेज़ को जब्त कर लिया गया. जिनके फर्जी होने का संदेह है. इन कैडरों ने कट्टरपंथीकरण के उद्देश्य से गुवाहाटी का दौरा किया.

दोनों काडर ने असम और भोले-भाले मुस्लिम युवाओं को आतंकवादी संगठन में शामिल होने और आतंकवादी कृत्यों में शामिल होने के लिए एकजुट करने और कट्टरपंथी बनाने के उद्देश्य से गुवाहाटी का दौरा किया. जो कि गुजरात से आकर गुवाहाटी से सिलचर तक यात्रा करने की कोशिश कर रहे थे.

ये भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव 2024: भाजपा ने राहुल गांधी से बहस के लिए इस दलित नेता का नाम किया आगे

ये भी पढ़ें : दिल्ली में इस सप्ताह में देखने को मिलेगा झुलसाने वाली गर्मी का सितम, 44 डिग्री पहुंचेगा पारा

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension के बीच IPL 2025 Suspended, बाकी मैच August में होने की संभावना