क्या जीशान सिद्दिकी की कर रहे थे रेकी? पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया

पुलिस पूछताछ में ये सामने आया कि दोनों मदद की उम्मीद में जीशान सिद्दिकी से मिलने आए थे. लेकिन बिना जानकारी और संदिग्ध हरकतों के चलते उन्हें रोका गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • जीशान सिद्दिकी के ऑफिस के पास दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया गया
  • ये युवक चार दिनों से जीशान सिद्दिकी का पीछा कर रहे थे
  • पुलिस ने घटनास्थल से एक संदिग्ध वाहन भी जब्त किया है
  • दोनों युवक सोलापुर जिले के निवासी हैं और जीशान से मिलने आए थे
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
मुंबई:

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दिकी के बेटे और पूर्व विधायक जीशान सिद्दिकी के ऑफिस के पास दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया गया है. जानकारी के अनुसार मुंबई के बांद्रा इलाके में जीशान सिद्दिकी के ऑफिस के बाहर दो संदिग्ध व्यक्तियों को कार्यकर्ताओं ने पकड़ा और उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया. ये दोनों युवक चार दिनों से जीशान सिद्दिकी का पीछा कर रहे थे और बुधवार को चार पहिया वाहन से उनका पीछा करते हुए नजर आए. इस घटना के बाद दोनों को बांद्रा के निर्मल नगर पुलिस थाने में पूछताछ के लिए ले जाया गया.

सूत्रों के मुताबिक, इन्हीं दोनों ने कुछ दिन पहले अभिनेता सलमान खान के घर की स्केचिंग भी की थी, जिससे पुलिस को और अधिक शक हुआ. जीशान सिद्दिकी का ऑफिस खेरवाडी क्षेत्र में है और इन्हीं के ऑफिस परिसर के आसपास घूमते पाए गए थे ये दोनों. जीशान के कार्यकर्ताओं को इनकी गतिविधियां संदिग्ध लगीं और उन्होंने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए दोनों को पकड़कर पुलिस को सूचना दी.

पुलिस ने मौके से एक संदिग्ध गाड़ी को भी जब्त किया है. शुरुआती जांच में पता चला है कि दोनों युवक सोलापुर जिले के रहने वाले हैं. हालांकि बाद में पुलिस पूछताछ में ये सामने आया कि दोनों मदद की उम्मीद में जीशान सिद्दिकी से मिलने आए थे लेकिन बिना जानकारी और संदिग्ध हरकतों के चलते उन्हें रोका गया.

Advertisement

फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है कि कहीं इसके पीछे कोई और साजिश तो नहीं. वहीं सिद्दिकी की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kanwar Yatra: कांवड़ियों के खिलाफ माहौल बनाने वाले FAKE ACCOUNT किसके हैं? | Khabron Ki Khabar