पंजाब में महिला से झपटमारी की हुई कोशिश, स्कूटर से गिरकर महिला के बेटे और रिश्तेदार की मौत

पुलिस के मुताबिक, स्कूटर सवार तीनों लोग गिर पड़े और महिला का बेटा तथा रिश्तेदार ट्रैक्टर के पहियों के नीचे आ गए और उनकी मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
पंजाब में झपटमारी की कोशिश के दौरान स्कूटर से गिरने से एक बच्चे समेत दो लोगों की मौत हो गई.
होशियारपुर:

पंजाब के होशियारपुर में स्कूटर पर पीछे बैठी एक युवती से दो अज्ञात लूटेरों ने पर्स छीनने की कोशिश की, जिस वजह से दो पहिया वाहन की एक ट्रैक्टर से टक्कर हो गई. घटना में स्कूटर चला रही महिला का आठ साल का बेटा और 21 साल की रिश्तेदार की मौत हो गई.

पुलिस ने बताया कि घटना यहां से 40 किलोमीटर दूर मियानी के पास की है तथा 40 वर्षीय महिला घटना में जख्मी हुई है, जबकि उसका बेटा और रिश्तेदार ट्रैक्टर के पहियों के नीचे आ गए.

टांडा के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) कुलवंत सिंह ने कहा कि महिला को टांडा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.

पुलिस ने बताया कि स्कूटर पर युवती और बच्चा पीछे बैठे हुए थे, तभी दो अज्ञात लुटेरों ने युवती से पर्स छीनने की कोशिश की जिस वजह से स्कूटर की ट्रैक्टर से टक्कर हो गई.

पुलिस के मुताबिक, स्कूटर सवार तीनों लोग गिर पड़े और महिला का बेटा तथा रिश्तेदार ट्रैक्टर के पहियों के नीचे आ गए और उनकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें-
"भारत को बदनाम करने का बेशर्म प्रयास" : राहुल गांधी के कैंब्रिज में दिए भाषण पर हिमंत बिस्वा सरमा
"लोगों में धैर्य और सहनशीलता की कमी हो रही है..." : सोशल मीडिया ट्रोलिंग पर बोले CJI

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Pollution: Ad Blue से क्या 62 लाख गाड़ियां Scrap होने से बच सकती है? Auto Expert ने क्या कहा?
Topics mentioned in this article