गुरुग्राम: DLF फेस-3 में क्लब के मालिक और महिला मित्र की संदिग्‍ध मौत, दो अन्‍य महिलाओं की हालत नाजुक

पुलिस अपनी प्राथमिक जांच में यह दावा कर रही है कि संजीव जोशी और उसकी महिला मित्र की मौत कमरे में जलाई गई अंगीठी के धुंए से दम घुटने के कारण हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नाइट राइडर क्लब के मालिक की महिला मित्र के साथ संदिग्ध मौत.
गुरुग्राम:

हरियाणा के गुरुग्राम के सबसे हाई प्रोफाइल एरिया डीएलएफ फेज-3 में एक क्लब के अंदर दो लोगों की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान संजीव जोशी के रूप में हुई है जो कि नाइट राइडर क्लब का मालिक बताया जा रहा है.

बताया जाता है कि संजीव जोशी नाम का ये शख्स अपनी 3 महिला मित्रों के साथ नाइट राइडर क्लब में बर्थडे पार्टी को सेलिब्रेट करने आया था. रविवार देर रात संजीव जोशी अपनी महिला मित्रों के साथ क्लब पहुंचा और और जन्मदिन सेलिब्रेट करने के बाद खाने का सामान भी कमरे के अंदर मंगाया. वो उन तीनों के साथ रात में क्लब के अंदर ही रुक गया.

सोमवार शाम को जब क्लब के कर्मचारी क्लब पहुंचे तो उन्होंने संजीव जोशी और तीनों महिलाओं को बेहोशी की हालत में पाया, जिसमें संजीव जोशी और उसकी एक महिला मित्र की मौत हो चुकी थी. वहीं दो महिलाओं को बेहोशी की हालत में अस्पताल पहुंचाया गया.

फिलहाल पुलिस अपनी प्राथमिक जांच में यह दावा कर रही है कि संजीव जोशी और उसकी महिला मित्र की मौत कमरे में जलाई गई अंगीठी के धुंए से दम घुटने के कारण हुई है. हालांकि पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि जांच के बाद ही मौत की असली वजह का पता लग पाएगा.

Featured Video Of The Day
BREAKING: PM Modi को Kuwait के सर्वोच्च सम्मान 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से किया गया सम्मानित