कोविड संक्रमण के कारण जान गंवाने वाले वकीलों के लिए सुप्रीम कोर्ट में 2 मिनट का मौन

सुप्रीम कोर्ट ने कोविड संक्रमण के कारण जान गंवाने वाले वकीलों के लिए आज दो मिनट का मौन रखा.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
गर्मियों की छुट्टियों के बाद आज ही सुप्रीम कोर्ट खुला है (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

सुप्रीम कोर्ट ने कोविड संक्रमण के कारण जान गंवाने वाले वकीलों के लिए आज दो मिनट का मौन रखा. चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एनवी रमना ने  कोर्ट में कहा कि उन्हें सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन की ओर से बताया गया है कि कोविड से 77 वकीलों की मौत हुई है, इसलिए हम सारे जज इसके लिए दो मिनट का मौन रखते हैं. दरअसल गर्मियों की छुट्टियों के बाद आज ही सुप्रीम कोर्ट खुला है. बताते चलें कि महामारी के कारण सुप्रीम कोर्ट में लंबे वक्त से डिजिटल माध्यम से ही सुनवाई चल रही है. कई वकील और जज इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत में अब तक कुल 3 करोड़ 2 लाख 79 हजार 331 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं, जिसमें से 2 करोड़ 93 लाख 9 हजार 607 मरीज संक्रमण मुक्त होने में कामयाब रहे हैं जबकि अब तक कुल 3 लाख 96 हजार 730 लोगों की मौत हो चुकी है.

दूसरी लहर के प्रकोप के बाद हालात एक बार फिर पटरी पर दिखाई दे रहे हैं लेकिन तीसरी लहर का डर लगातार बना हुआ है. सरकार ने वैक्सीनेशन अभियान की रफ्तार जरूर बढ़ा दी है लेकिन कोरोना के प्रति लोगों का लापरवाही भरा रवैया परेशानी पैदा कर सकता है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
23 साल बाद Doordarshan पर खबर पढ़ने का कैसा रहा अनुभव Anchor Shammi Narang ने NDTV को बताया
Topics mentioned in this article