कुख्यात गैंगस्टर के लिए काम करने वाले दो नाबालिग गिरफ्तार, 2 पिस्टल और 18 कारतूस बरामद

पुलिस के मुताबिक इन दोनों के पास से 2 सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल, 18 जिंदा कारतूस, दो मैगजीन और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई. पुलिस का कहना है कि दोनो पर क़त्ल का एक मामला भी दर्ज है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
पुलिस के मुताबिक पूछताछ में दोनों ने बताया कि वह छेनू गैंग के लिए काम करते हैं.
नई दिल्ली:

दिल्ली में कुख्यात गैंगस्टर वारदातों को अंजाम देने के लिए नाबालिगों का इस्तेमाल कर रहा है. इस बात का खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने दो नाबालिगों को पकड़ा. पुलिस के मुताबिक पूछताछ में पता चला कि उत्तर पूर्वी दिल्ली के कुख्यात गैंगस्टर इरफान उर्फ छेनू नाबालिग बच्चों का अपराध में इस्तेमाल करता है. दिल्ली पुलिस ने 28 और 29 मार्च की आधी रात को जफराबाद इलाके से दो नाबालिगों को पकड़ा. पुलिस के मुताबिक इन दोनों के पास से 2 सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल, 18 जिंदा कारतूस, दो मैगजीन और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई. पुलिस का कहना है कि दोनो पर क़त्ल का एक मामला भी दर्ज है.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक 28 और 29 मार्च की दरमियानी रात को जाफराबाद इलाके में पुलिस ने इलाके में बैरिकेडिंग की थी. तभी आधी रात उनकी निगाह एक बुलेट पर गई, जिस पर दो लड़के बैठे थे और बहुत तेज रफ्तार में वह बुलेट को भगा रहे थे. जब पुलिस ने उन दोनों को रुकने का इशारा किया तो रुकने के बजाय वह भागने लगे. जिसके बाद पुलिस ने पीछा कर दोनों को पकड़ लिया. दोनों की तलाशी के दौरान एक पिस्टल और 18 जिंदा कारतूस बरामद हुए. 

पुलिस के मुताबिक पूछताछ में दोनों ने बताया कि वह छेनू गैंग के लिए काम करते हैं. इतना ही नहीं, जनवरी 2021 में एक क़त्ल के मामले में भी दोनो आरोपी हैं. इस केस मे दोनों को दिल्ली पुलिस ने पकड़ा था और जल्द ही दोनों सुधार घर से जमानत पर बाहर आये थे. दोनों ने बताया कि उन्हें इलाके में लोगों के बीच खौफ पैदा करने में मजा आता था, इसलिए वह हमेशा अपने पास हथियार भी रखा करते थे. पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया है और नाबालिग कानून के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें:
दिल्ली एयरपोर्ट से ठगी के मामले में एक ब्रिटिश नागरिक गिरफ्तार, कारानामे जानकर हर कोई हैरान
दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में डेढ़ लाख का आरोपी बदमाश गिरफ्तार
दिल्ली में फर्जी पुलिस बनकर राहगीरों को लूटता था गैंग, एटीएस के हत्थे चढ़ा

Advertisement

दिल्ली : लोधी कॉलोनी में गटर में मिले दो शव, हत्या की आशंका | पढ़ें

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sharda Sinha Death: 72 साल की उम्र में लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन | Chhath Puja
Topics mentioned in this article