जम्मू-कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गए

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर में शोपियां के चौगाम इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए और मुठभेड़ स्थल से उनके शव बरामद किए गए हैं.
श्रीनगर:

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के शोपियां (Shopian) जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e - Taiyabba) के दो आतंकवादी मारे गए. वहीं, पुलवामा में एक और मुठभेड़ शुरू हो गयी है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर में शोपियां के चौगाम इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया. उन्होंने कहा, ‘तलाश अभियान के दौरान जैसे ही आतंकवादियों की मौजूदगी का पता चला तो उन्हें आत्मसमर्पण करने का पूरा मौका दिया गया. हालांकि, उन्होंने इनकार कर दिया और संयुक्त तलाश दल पर अंधाधुंध गोलियां चलायी. सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गयी.'

श्रीनगर में मुठभेड़ में मारा गया लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी

अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए और मुठभेड़ स्थल से उनके शव बरामद किए गए हैं. उन्होंने बताया कि आतंकवादियों की पहचान शोपियां में ब्रारीपोरा के सज्जाद अहमद चक और पुलवामा में अचान लिटर के राजा बासित याकूब के रूप में की गयी है. उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार दोनों को प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े आतंकवादी घोषित कर रखा है और वे आतंकी अपराध के कई मामलों में शामिल समूहों का हिस्सा रहे हैं. इसके अलावा मारा गया आतंकवादी चक युवाओं को आतंकवादी संगठनों में भर्ती करने में भी शामिल रहा.''

जम्मू-कश्मीर में बिजली सेवा बहाल, आधी रात वार्ता के बाद कर्मचारियों ने खत्म की हड़ताल

उन्होंने बताया कि आतंकवादियों के पास से आपत्तिजनक सामग्री और दो एके राइफल, चार एके मैगजीन और 32 गोलियों समेत हथियार तथा गोला बारुद बरामद किए गए हैं. अधिकारी ने बताया कि पुलवामा जिले के त्राल इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच एक और मुठभेड़ शुरू हो गयी. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ अभी चल रही है.

Advertisement

जम्मू-कश्मीर: पुलिस बस पर आतंकियों ने की फायरिंग, हमले में 3 पुलिसवाले शहीद

Featured Video Of The Day
Murshidabad Violence: Mamata Banerjee का BJP और संघ पर निशाना | Breaking News | NDTV India
Topics mentioned in this article