छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण के आरोप में गिरफ्तार केरल की दो नन जमानत पर रिहा, BJP और भाकपा नेताओं ने किया स्वागत

धर्मांतरण के आरोप में छत्तीसगढ़ में गिरफ्तार केरल की दो नन को जमानत पर रिहा कर दिया गया है. दोनों ननों की रिहाई के बाद BJP और भाकपा नेताओं ने उनका स्वागत किया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जेल से रिहाई के बाद ननों का स्वागत करते केरल के भाजपा अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर.

छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण के आरोप में गिरफ्तार केरल की दो नन शनिवार को जमानत पर जेल से बाहर आईं. दोनों ननों के जेल से बाहर आने के बाद उनके स्वागत के लिए भाजपा के साथ-साथ सीपीआई के नेता भी पहुंचे. न्यूज एजेंसी ANI ने नन की रिहाई के बाद उनके स्वागत के लिए पहुंचे नेताओं का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसमें देखा जा सकता है कि नन के स्वागत के लिए सीपीआई सांसद पी. संतोष कुमार के साथ-साथ केरल के भाजपा अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर के साथ-साथ कई और नेता वहां मौजूद दिखे. 

मालूम हो कि केरल की इन दो ननों को छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण और मानव तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. मिली जानकारी के अनुसार 25 जुलाई को मानव तस्करी और जबरन धर्म परिवर्तन के आरोपों में दुर्ग रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया था. बजरंग दल से जुड़े एक स्थानीय नेता ने ननों पर ये आरोप लगाया था, जिस पर खूब विवाद हुआ था.

अब इन दोनों ननों को एनआईए कोर्ट जमानत मिल गई. जिसके बाद भाकपा सांसद पी. संतोष कुमार, केरल भाजपा अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर और अन्य नेता उनका स्वागत किया.


मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले की NIA अदालत ने शनिवार को दुर्ग जिले में कथित मानव तस्करी और धर्मांतरण के आरोप में गिरफ्तार केरल की दो नन समेत तीन लोगों को जमानत दे दी. कोर्ट ने कहा कि रिहाई के लिए प्रति व्यक्ति 50 हज़ार रुपये का बॉन्ड जमा कराने होंगे. इसके साथ ही सभी आरोपियों के पासपोर्ट जमा करने के आदेश दिए गए हैं. कोर्ट ने कहा कि बिना अनुमति कोई भी आरोपी देश के बाहर नहीं जा सकते हैं.

Advertisement

Advertisement

अधिवक्ताओं ने बताया कि तीनों को मानव तस्करी और जबरन धर्मांतरण के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. उन्होंने बताया कि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश (एनआईए अदालत) सिराजुद्दीन कुरैशी की अदालत ने शुक्रवार को सुनवाई के बाद उनकी याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था.

Advertisement

दोनों नन की दुर्ग से हुई थी गिरफ्तारी 

रेलवे पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बजरंग दल के स्थानीय पदाधिकारी की शिकायत पर 25 जुलाई को शासकीय रेल पुलिस ने नन प्रीति मैरी और वंदना फ्रांसिस के साथ सुकमन मंडावी नामक एक व्यक्ति को दुर्ग रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया था.

Advertisement

जबरन धर्म परिवर्तन और तस्करी का था आरोप

दुर्ग की जीआरपी पुलिस ने 25 अप्रैल को नारायणपुर के ओरछा की 3 आदिवासी लड़कियों की मानव तस्करी और धर्मांतरण की शंका पर केरल की 2 नन और नारायणपुर के एक आदिवासी युवक को गिरफ्तार किया था. हिंदूवादी संगठन बजरंग दल की लिखित शिकायत और जीआरपी थाने में हंगामें के बाद ये कार्रवाई की गई थी.

ननों की गिरफ्तारी के बाद छत्तीसगढ़ से दिल्ली, केरल तक सियासत तेज थी. इंडिया गठबंधन के कांग्रेस और सीपीआई से जुड़े सांसद और कई नेता ननों के समर्थन में छत्तीसगढ़ पहुंचे. सरकार पर गलत कार्रवाई के आरोप लगाए थे. केरल बीजेपी के नेताओं ने भी गिरफ्तार ननों को निर्दोष बताया. लेफ्ट विंग की नेता बृंदा करात ने तो बजरंग दल पर कार्रवाई करने की मांग की थी. कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत नेताओं ने ननों का समर्थन किया था.

Featured Video Of The Day
Pahalgam Attack पर Congress नेता Mani Shankar Aiyar का विवादित बयान | News Headquarter