छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में बारूदी सुरंग में विस्फोट से ITBP के दो जवान शहीद, दो घायल

नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले के कोडलियर गांव के निकट एक जंगल में हुए विस्फोट में आईटीबीपी की 53वीं बटालियन के दो जवान शहीद हुए

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बारूदी सुरंग विस्फोट में घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती किया गया है.
नारायणपुर:

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने शनिवार को एक बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया, जिसमें भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के दो जवान शहीद हो गए और राज्य पुलिस के दो जवान घायल हुए. पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि जिले के कोडलियर गांव के निकट एक जंगल में हुए विस्फोट में आईटीबीपी की 53वीं बटालियन के दो जवान महाराष्ट्र के सतारा निवासी अमर पनवार (36) और आंध्र प्रदेश के कडप्पा निवासी के राजेश (36) शहीद हो गए.

सुंदरराज ने बताया कि यह घटना दोपहर करीब 12 बजे अबूझमाड़ क्षेत्र में उस समय हुई, जब सुरक्षाबलों का एक संयुक्त दल नक्सल विरोधी अभियान पर निकला था.

उन्होंने बताया कि ओरछा और कोहकामेटा के जंगल में नक्सली गतिविधि की सूचना पर आईटीबीपी, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), जिला रिजर्व गार्ड, बस्तर फाइटर्स और जिला बल के संयुक्त दल को ओरछा, इराकभट्टी और मोहंदी गांव की ओर रवाना किया गया था.

अधिकारी ने बताया कि जब गश्ती दल अभियान के बाद लौट रहा था तभी नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया, जिसमें आईटीबीपी के दो और राज्य पुलिस के दो जवान घायल हो गए थे. उन्होंने बताया कि चार घायलों में से आईटीबीपी के दो जवानों की घटनास्थल से बाहर निकाले जाने के दौरान मृत्यु हो गई. वहीं दो अन्य घायल पुलिसकर्मियों की हालत खतरे से बाहर है.

Advertisement

पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि पोस्टमार्टम और शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद उनके पार्थिव शरीर को उनके पैतृक स्थानों पर भेजे जाएंगे. उन्होंने बताया कि घायल पुलिस जवानों को हेलीकॉप्टर से बाहर निकाला गया तथा उन्हें रायपुर के नारायणा अस्पताल में भर्ती कराया गया.

इस वर्ष बस्तर संभाग के सात जिलों में अलग-अलग जगहों पर नक्सली घटनाओं में अब तक 17 पुलिसकर्मी मारे जा चुके हैं. इसके अलावा सुरक्षा बलों ने इस अवधि के दौरान संभाग में मुठभेड़ों के बाद 189 नक्सलियों के शव बरामद किए हैं.

Advertisement

नारायणा अस्पताल के ‘संचालन प्रमुख' डॉ युवराज खेमका ने बताया कि बस्तर फाइटर्स के घायल जवान अरविंद और अनिल को विस्फोट में घायल होने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्होंने बताया, “अरविंद की दाहिनी आंख, चेहरे, छाती और हाथ पर छर्रे लगे हैं जबकि अनिल की बाईं आंख, चेहरे और शरीर के अन्य हिस्सों पर घाव हैं. फिलहाल दोनों की हालत स्थिर है तथा उनका इलाज किया जा रहा है.”

Featured Video Of The Day
Patna में BPSC Students से मिले Rahul Gandhi, सुनिए Prashant Kishor ने क्या कहा?
Topics mentioned in this article