नूंह में बिश्नोई-गोदारा गैंग के 2 गुर्गे मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, दोनों के पैरों में लगी गोली

हरियाणा पुलिस और दिल्ली पुलिस के ज्वॉइंट ऑपरेशन में लॉरेंस बिश्नोई के दो बड़े शूटर्स को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने दोनों के कब्जे से हथियार भी बरामद किए हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

नूंह में कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई-गोदारा गैंग के साथ दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम की मुठभेड़ हो गई है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गैंगस्टर विशाल उर्फ कालू और रवि मोटा ने पुलिस पर फायरिंग की थी. पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में दोनों गैंगस्टर के पैरों में गोली लगी और पुलिस ने दोनों को धर दबोचा.

हरियाणा पुलिस और दिल्ली पुलिस के ज्वॉइंट ऑपरेशन में लॉरेंस बिश्नोई के दो बड़े शूटर्स को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने दोनों के कब्जे से हथियार भी बरामद किए हैं. 

दोनों को अमेरिका से वर्चुअल नंबर के जरिए रोहित गोदारा ने बड़ी वारदात को अंजाम देने का काम सौंपा था. इससे पहले रोहतक में विशाल उर्फ कालू ढाबे पर एक सनसनीखेज हत्याकांड को अंजाम दे चुका है, जिसमें एक मां के सामने उसके बेटे की हत्या कर दी गई थी. उसमें विशाल उर्फ कालू और रवि मोटा शामिल थे.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक विशाल उर्फ कालू को बड़े ऑपरेशन का जिम्मा रोहित गोदारा ने सौंप रखा था जिसके लिए वो फरार हो जाने के बाद भी विशाल के संपर्क में था और उसे रोहतक हत्याकांड के बाद अन्य टास्क दिए गए थे. 

यह भी पढ़ें : 

Featured Video Of The Day
Waqf Law पर केंद्र सरकार ने Supreme Court को दिया 1300 पन्नों का हलफनामा, जानें कोर्ट से क्या कहा ?
Topics mentioned in this article