अमेरिका की सिलिकॉन वैली में दो सरकारी स्कूल विश्व भाषा के रूप में हिंदी की पढ़ाई शुरू करेंगे

फ्रेमोंट यूनिफाइड स्कूल डिस्ट्रिक्ट बोर्ड ने इस सिलसिले में, पायलट परियोजना के रूप में हिंदी की पढ़ाई शुरू करने के लिए 17 जनवरी को एक प्रस्ताव पारित किया, जो अगस्त में शुरू होने वाले 2024-2025 शैक्षणिक वर्ष के लिए हॉर्नर मिडिल स्कूल और इरविंगटन हाई स्कूल के पाठ्यक्रम में इस भाषा को शामिल करने से संबंधित है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

वाशिंगटन: अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित सिलिकॉन वैली में पहली बार दो सरकारी स्कूल अपने पाठ्यक्रम में विश्व भाषा के रूप में हिंदी की पढ़ाई शुरू करने जा रहे हैं. हिंदी को एक वैकल्पिक विषय के रूप में शामिल करने के निर्णय का फ्रेमोंट में भारतीय अमेरिकी समुदाय ने स्वागत किया, जो अपने बच्चों को स्कूलों में हिंदी सिखाने की मांग कर रहे थे. कैलिफोर्निया में फ्रेमोंट उन स्थानों में से एक है जहां भारतीय अमेरिकियों की संख्या सर्वाधिक है.

फ्रेमोंट यूनिफाइड स्कूल डिस्ट्रिक्ट बोर्ड ने इस सिलसिले में, पायलट परियोजना के रूप में हिंदी की पढ़ाई शुरू करने के लिए 17 जनवरी को एक प्रस्ताव पारित किया, जो अगस्त में शुरू होने वाले 2024-2025 शैक्षणिक वर्ष के लिए हॉर्नर मिडिल स्कूल और इरविंगटन हाई स्कूल के पाठ्यक्रम में इस भाषा को शामिल करने से संबंधित है.

हॉर्नर मिडिल स्कूल और इरविंगटन हाई स्कूल में 65 प्रतिशत छात्र भारतीय अमेरिकी हैं. एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि बैठक के दौरान, बोर्ड के सदस्य विवेक प्रसाद, शेरोन कोको, लैरी स्वीनी और इसके अध्यक्ष याजिंग झांग ने छात्रों के कल्याण को अपने फैसले में एक प्रमुख कारक बताते हुए प्रस्ताव का समर्थन किया.

ये भी पढ़ें:- 
Video: भव्य उद्घाटन से पहले अयोध्या के राम मंदिर की एक झलक


 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
BREAKING: IND VS PAK Match 2025 LIVE: Virat Kohli का विराट शतक, India ने Pakistan को 6 WKT से रौंदा